अपडेटेड 18 October 2025 at 16:40 IST
तबाही आने वाली है! 700,000 साल बाद बुझा हुआ ज्वालामुखी फिर धधकने लगा, 9 सेमी. उठ गई ईरान की धरती; वैज्ञानिक भी डरे
ईरान के साउथईस्ट में मौजूद Taftan ज्वालामुखी में शुरू हुई हलचल ने वैज्ञानिकों को भी डरा दिया है। अभी तक इस ज्वालामुखी को बुझा हुआ यानी extinct माना जा रहा था।
करीब 7 लाख 10 हजार साल बाद जुलाई 2023 से मई 2024 के बीच ज्वालामुखी की चोटी के पास की जमीन करीब 9 सेंटीमीटर ऊपर उठ गई है।
Image: Meta AIअभी तक इस ज्वालामुखी को खतरा नहीं माना जा रहा था, लेकिन अब वैज्ञानिकों ने इसे Dormant में डाल दिया है।
Image: Meta AIAdvertisement
Geophysical Research Letters में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 10 महीने में जमीन के अंदर प्रेशर बढ़ा है, और ये हिंसक तरीके से भी रिलीज हो सकता है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी किसी बड़े विस्फोट का खतरा नहीं है, लेकिन ये शुरुआत जरूर हो सकती है। इसलिए, इस ज्वालामुखी पर नजर बनाए रखना जरूरी है।
Image: Meta AIAdvertisement
शोध करने वाली टीम का कहना है कि ईरानी अथॉरिटीज को इसकी मॉनिटरिंग के लिए रिसोर्सेज लगाने होंगे, वरना साउथईस्ट ईरान के इलाकों पर असर पड़ सकता है।
Image: Meta AIआपको बता दें कि ये पाकिस्तान बॉर्डर के पास स्थित है और करीब 12,927 फीट यानी 3,940 मीटर ऊंचा स्ट्रैटोवॉल्कैनो है।
Image: Meta AIPublished By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 18 October 2025 at 16:40 IST