अपडेटेड 19 August 2025 at 13:02 IST

Numerology: इस मूलांक की लड़कियों को मिलता है प्यार में धोखा, जानिए क्यों

कुछ लोगों की हमेशा शिकायत रहती है कि उन्हें बार-बार प्यार में धोखा क्यों मिलता है। कई लोग इस परिस्थिति का बार-बार सामना करते हैं, जिसके कारण उनका प्यार पर से भरोसा उठ जाता है। अंक ज्योतिष के मुताबिक, कुछ तारीखों पर जन्म लेने वाले लोगों को अपनी लव लाइफ में धोखे का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम उन्हीं मूलांकों के बारे में जानेंगे।

Follow :  
×

Share


1/8

4, 13, 22, 31 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है। इनका स्वभाव जिद्दी और प्रैक्टिकल होता है। ये रिलेशनशिप में भी लॉजिक देखते हैं।

Image: Meta AI
2/8

मूलांक 4 के लोगों की कंट्रोल करने की आदत भी इन्हें इनके पार्टनर से दूर कर देती है। ये अपनी फीलिंग से ठीक से जाहिर नहीं कर पाते, जिसके कारण इनके पार्टनर को लगता है कि इन्हें फर्क ही नहीं पड़ता।

Image: Meta AI
Advertisement
3/8

7, 16, 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता है। ये लोग इमोशनली सेंसिटिव होते हैं, लेकिन अपनी फीलिंग्स को जाहिर नहीं कर पाते।

Image: Meta AI
4/8

मूलांक 7 के लोग जल्दी किसी पर भरोसा नहीं करते, जिसके कारण इनकी अपने पार्टनर से अनबन होती रहती है।

Image: Meta AI
Advertisement
5/8

8, 17, 26 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होता है। ये काफी सीरियस नेचर के होते हैं, और छोटी-छोटी बातों को ओवरथिंक करते हैं। 

Image: Meta AI
6/8

मूलांक 8 के लोग अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस नहीं कर पाते, और अगर इनका पार्टनर इमोशनली कनेक्शन चाहता है तो इनका रिश्ता कमजोर हो जाता है।

Image: Meta AI
Advertisement
7/8

9, 18, 27 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 9 होता है। ये लोग केयरिंग नेचर के होते हैं, जो कभी-कभी इनके लिए परेशानी का कारण बन जाता है।

Image: Meta AI
8/8

मूलांक 9 के लोग खुद से ज्यादा अपने पार्टनर की फिक्र करते हैं, और बार-बार ऐसे रिश्तों में फंस जाते हैं, जहां उन्हें धोखा मिल जाता है।
 

Image: Meta AI

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 19 August 2025 at 10:34 IST