अपडेटेड 16 June 2024 at 20:13 IST
'मां'...ये शब्द ही काफी; अपनी मां के साथ CM योगी की इन तस्वीरों में आपको क्या दिखता है? देखें PHOTOS
UP News: CM योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर अपनी मां के साथ फोटो शेयर की है।
1/6
यूपी सीएम योगी ने ऋषिकेश में अपनी मां से मुलाकात की। Image: ANI
2/6
सीएम योगी रविवार को गोरखपुर से सीधे मां से मिलने उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स पहुंचे। वह करीब 20 मिनट मां के साथ रहे। Image: ANI
Advertisement
3/6
CM योगी ने एम्स के डायरेक्टर से मुलाकात कर मां की तबीयत के बारे में जानकारी ली। Image: X/ CM Yogi
4/6
सावित्री देवी ऋषिकेश एम्स में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर 15 मई को एडमिट हुई थीं। Image: ANI
Advertisement
5/6
CM योगी आदित्यनाथ का पैतृक गांव ऋषिकेश से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर बसे यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव में है। Image: ANI
6/6
सीएम योगी की मां को जीरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया है। इस महीने वह दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुई हैं। Image: ANI
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 16 June 2024 at 20:09 IST