अपडेटेड 8 March 2025 at 18:39 IST

एयरलिफ्ट-मिशन मंगल फिल्म बनाने की प्रेरणा कहां से मिली, कम पैसे कमाने के बाद ऐसी फिल्में क्यों बनाते हैं? अक्षय ने खोला राज

अक्षय कुमार ने कहा कि मैंने अपने देश पर बहुत सारी फिल्में बनाई है, यहां तक कि मेरी मेरी पत्नी मुझे चिढ़ाती भी है कि आप कितनी बार देश को बचाओगे।

Follow :  
×

Share


Akshay Kumar | Image: Republic

Republic Plenary Summit: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी कुमार' यानि अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) किसी भी शो में जाते हैं तो दर्शकों में एक अलग तरह का जोश पैदा कर देते हैं। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'Republic Plenary Summit' में भी उन्होंने यही किया। स्टेज पर आते ही अक्षय ने दर्शकों का दिल जीत लिया। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने जब अक्षय से पूछा कि वो देशभक्ति वाली फिल्में बनाते हैं इसके लिए उन्हें प्रेरणा कहां से मिलती है, ये जानते हुए भी कि ये फिल्म कम पैसे कमाती हैं।

अर्नब गोस्वामी के इस सवाल पर खिलाड़ी कुमार ने दिल जीतने वाला जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने जब से अपना प्रोडक्शन शुरू किया है मैंने अपने देश के ऊपर कई फिल्में बनाई है बनाई है। यहां तक कि मेरी मेरी पत्नी मुझे चिढ़ती भी है कि आप कितनी बार देश को बचाओगे।

भारत बहुत कुछ कर सकता है- अक्षय कुमार

अक्षय ने कहा कि मैं आपको बताता हूं आप इससे सहमत होंगे, मुझे बताइए हमने जिंदगी में इतनी सारी हॉलीवुड फिल्में देखी है जब भी दुनिया में कोई प्रॉब्लम होती है, एस्टेरॉइड गिर रहा होता है तो कौन बचाएगा, अमेरिका... कौन बचाएगा अमेरिका। एलियंस घुस आए हैं, कौन बचाएगा अमेरिका, जब यह सब काम अमेरिका ही करेगा तो हम कब कुछ करेंगे। क्या हम जानते नहीं भारत क्या-क्या कर सकता है। इंडिया कैन डू, तब मुझे एक कहानी मिली जहां पर 1,50,000 लोग कुवैत में फंसे हुए थे और हिंदुस्तान के एयर फोर्स ने एयर इंडिया से मिलकर उन्हें एयरलिफ्ट कर लेकर आए थे। तब मुझे यह कहानी मिली थी तब मैंने यह एयरलिफ्ट फिल्म बनाई।

मैं देश के लिए देशभक्ति की फिल्में बनाता हूं, बनाता रहूंगा- अक्षय कुमार

उसके बाद मुझे मंगल के ऊपर फिल्म मिली। लिमिटेड पैसे में लिमिटलेस एजर्नी हमने हासिल की। फिर मैंने मिशन मंगल मूवी बनाई ऐसे बहुत सारी कहानी है, अभी मेरी फिल्म आई थी स्काई फोर्स, 1965 वार के ऊपर मैंने वह बनाई है। मैं जानता हूं इस फिल्म का जो बिजनेस होता है इतना बड़ा नहीं होता है क्योंकि लोगों को इंटरटेनमेंट देखना है लेकिन मैं बताता हूं मेरा दिल बोलता है, मैं फिल्में बनाना चाहता हूं और मैं ऐसी फिल्में बनाता रहूंगा। मेरे देश के लिए, मेरे देश के बारे में सबसे खूबसूरत बात यह है कि फिल्म रिलीज हो जाती है और नेटफ्लिक्स पर जाकर बाद में भी फिल्में चलती हैं। बहुत सारे सेना के जवान, पुलिस वाले, आर्मी के लोग अपने बच्चों को फिल्म दिखाते हैं और कहते हैं मुझे मजा आ गया और मुझे उस वक्त बहुत गर्व महसूस होता है। मेरे लिए यही है जो मैंने कमाया है इसलिए इतनी सारी फिल्में भारत देश के ऊपर बनाता हूं। 

इसे भी पढ़ें: 'बाप, बाप रहता है....', इन सिंगर्स से तुलना करने पर सोनू निगम हुए नाराज

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 7 March 2025 at 19:54 IST