अपडेटेड 16 December 2025 at 14:44 IST
अवतार से लेकर थामा और 'रात अकेली है 2' तक... इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का मिलेगा फुल डोज, थिएटर्स-OTT प्लेटफॉर्म पर क्या-क्या होगी रिलीज? LIST
New Release: अगर आप थ्रिलर, कॉमेडी ड्रामा, कॉमेडी हॉरर के शौकीन है तो आप लेटेस्ट रिलीज हो रही फिल्मों और सीरीज का मजा ले सकते हैं।
New Release: दिसंबर का ये हफ्ता फिल्म और वेब सीरीज लवर्स के लिए शानदार होने वाला है। सिर्फ थिएटर ही नहीं, ओटीटी पर भी मामला हाउसफुल रहेगा।
दर्शक सिनेमाघरों में जाने के अलावा घर बैठे-बैठे भी एक्शन-इमोशन, कॉमेडी से लेकर हॉरर और थ्रिलर मूवीज-सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं। इस हफ्ते की रिलीज की पूरी लिस्ट पर आइए एक नजर डालते हैं।
थामा (Thamma)
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' 16 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। थामा' की कहानी भारतीय लोककथाओं में पाए जाने वाले बेताल पर बेस्ड है।
फॉल आउट सीजन 2 (Fallout S2)
अगर आप साइंस-फिक्शन सीरीज के शौकीन हैं तो आपके लिए 'फॉल आउट सीजन 2' बेस्ट ऑप्शन रहेगा। ये अमेजन प्राइम वीडियो पर 17 दिसंबर को स्ट्रीम होगी। इसमें न्यूक्लियर तबाही के बाद बचे लोगों का संघर्ष, रहस्यमयी वॉल्ट्स और खतरनाक दुनिया दिखाया गया है।
एमिली इन पेरिस सीजन 5 (Emily in Paris S5)
ग्लैमर और हल्के-फुल्के रोमांस के शौकीनों के लिए 'एमिली इन पेरिस' सीजन 5 के साथ लौट रहा है। ये 18 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसका फैशन, फन और शानदार ड्रामा दर्शकों को बांधे रखने वाला है।
मिसेज देशपांडे (Mrs. Deshpande)
अगर आप थ्रिलर फिल्मों का शौक रखते हैं तो माधुरी दीक्षित की नई सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ आपके लिए है। ये सीरीज जियो हॉटस्टार पर शुक्रवार यानी 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसकी कहानी एक फ्रांसीसी सीरीज पर बेस्ड है, जिसमें पुलिस साइको किलर्स को पकड़ने के लिए दूसरे साइको किलर को हायर करती है, जिससे कि वे उसकी मानसिकता को समझकर उसे पकड़ सकें।
अवतार: फायर एंड एश (Avatar: Fire And Ash)
जेम्स कैमरन डायरेक्टेड 'अवतार' फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त 'अवतार: फायर एंड ऐश' 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसकी कहानी पैंडोरा की दुनिया में एक और रोमांचक सफर का वादा करती है।
रात अकेली है सीजन 2 (Raat Akeli Hai S2)
थ्रिलर का रोमांच पसंद करने वालों के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर क्राइम थ्रिलर 'रात अकेली है सीजन 2' रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म 19 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी। इसमें नवाजुद्दीन एक नए केस की गुत्थी सुलझाते नजर आएंगे।
दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी (Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi)
संजय मिश्रा और महिला चौधरी स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' 19 दिसंबरर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये बनारसी ह्यूमर, इमोशनल ड्रामा से भरी हुई एक सॉफ्ट लव स्टोरी है जिसे देखकर आपके चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान बिखर जाएगी। फिल्म में दुर्लभ प्रसाद यानी संजय मिश्रा के परिवार की कहानी दिखाई गई है जोकि इस उम्र में अपने लिए दूसरी बीवी ढूंढ़ रहा है।
फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 4 ( Four More Shots Please S4)
महिला दोस्ती और लाइफ स्ट्रगल्स पर आधारित 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' का चौथा सीजन आ रहा है। ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 19 दिसंबर को स्ट्रीम होगी। इसकी कहानी चार दोस्तों के ईर्द-गिर्द घूमेगी।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 16 December 2025 at 14:44 IST