अपडेटेड 22 September 2025 at 20:19 IST
The Ba***ds of Bollywood: रणबीर कपूर के इस सीन पर मचा बवाल, NHRC ने लिखी मुंबई पुलिस को चिट्ठी, क्या है पूरा मामला?
Ranbir Kapoor in The Ba***ds of Bollywood: आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" विवादों में आ गई है। ये हंगामा रणबीर कपूर के एक सीन पर मचा हुआ है।
Ranbir Kapoor in The Ba***ds of Bollywood: आर्यन खान के निर्देशन में बनी डेब्यू वेब सीरीज "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रही है। 18 सितंबर को इस सात एपिसोड की वेब सीरीज का प्रीमियर हुआ था जिसमें कई सितारों को कैमियो करते देखा गया। इनमें से एक थे रणबीर कपूर जिनके एक सीन पर बवाल मच गया है।
"द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" में 20 से ज्यादा सेलिब्रिटीज ने कैमियो किया है। जहां ये सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है, वहीं रणबीर कपूर के एक सीन ने विवाद को जन्म दे दिया है। इसमें एनिमल स्टार को धूम्रपान करने के लिए वेप का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है।
"द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" में रणबीर कपूर के सीन पर बवाल
इस शो में रणबीर कपूर एक सीन में धूम्रपान करने के लिए वेप का इस्तेमाल करते हुए दिखाई देते हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने अब मुंबई पुलिस से रणबीर, शो के प्रोड्यूसर्स और नेटफ्लिक्स के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा है।
उन्होंने अपनी शिकायत में दावा किया कि रणबीर कपूर बिना किसी वार्निंग या डिस्क्लेमर के स्क्रीन पर प्रतिबंधित ई-सिगरेट पीते दिखाई दिए। अब NHRC ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव को चिट्ठी लिखकर ऐसे कंटेंट पर रोक लगाने का आग्रह किया है जो युवाओं पर गलत असर डालता है। उसने मुंबई पुलिस आयुक्त को चिट्ठी भेजी है जिसमें रणबीर कपूर, निर्माताओं और नेटफ्लिक्स के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम 2019 का उल्लंघन करने के लिए FIR दर्ज करने का अनुरोध किया गया है।
"द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" से आर्यन खान का डेब्यू
"द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस वेब सीरीज में लक्ष्य, राघव जुयाल, बॉबी देओल, मोना सिंह, अन्या सिंह और सहर बांबा जैसे कलाकारों ने काम किया है। ये सीरीज खासतौर पर अपने कैमियो को लेकर सुर्खियां बटोर रही है जिसमें रणबीर कपूर के अलावा रणवीर सिंह, शाहरुख खान, आमिर खान, इमरान हाशमी, अरशद वारसी, दिशा पाटनी, अर्जुन कपूर, राजकुमार राव जैसे सितारे दिखाई दिए।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 September 2025 at 20:19 IST