अपडेटेड 28 May 2024 at 12:53 IST
Panchayat 3 Review: लौट आए सचिव जी! रिंकी को हुआ प्यार, बनराकस के कांड… कितना बदल गया फुलेरा? जानिए
Panchayat 3 Review: अगर आप भी सचिव जी, रिंकी, मंजू देवी समेत बाकी कलाकारों से दोबारा मिलने को बेताब हैं तो पहले सोशल मीडिया पर आ रहे रिव्यू पढ़ लीजिए।
Panchayat 3 Review: इंतजार खत्म हुआ… आखिरकार लोगों की पसंदीदा वेब सीरीज ‘पंचायत’ का लेटेस्ट सीजन रिलीज हो चुका है। 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘पंचायत 3’ रिलीज हुई और फैंस को एक बार फिर फुलेरा गांव का वर्चुअल दौरा करने का मौका मिला। अगर आप भी सचिव जी, रिंकी और प्रधान जी, मंजू देवी और विकास समेत बाकी कलाकारों से दोबारा मिलने को बेताब हैं तो पहले सोशल मीडिया पर आ रहे रिव्यू को पढ़ लीजिए।
जीतेंद्र कुमार एक बार फिर अभिषेक त्रिपाठी के रोल में वापसी कर रहे हैं। पिछले सीजन में हिंट मिला था कि वे फुलेरा गांव छोड़कर जा रहे हैं। क्या सचमुच उनका ट्रांसफर हो गया है, ये तो आपको सीरीज देखकर ही पता चलेगा।
‘पंचायत 3’ में कॉमेडी, ड्रामा और राजनीति का भी तड़का
मेकर्स ने पिछले सीजन की तरह तीसरे सीजन में भी कहानी में काफी बदलाव किए हैं। पंचायत 3 में आपको ट्विस्ट और टर्न्स की जमकर भरमार देखने को मिलेगी जिसे देख आप एक सेकंड के लिए भी बोर नहीं होंगे। साथ ही इस बार आपको रिंकी के दिल में सचिव जी के लिए प्यार भी देखने को मिलने वाला है। फौजी बेटे के शहीद होने के बाद से प्रह्लाद की हालत बिगड़ जाती है। शराब में ही उसके दिन रात गुजर रहे हैं।
#Panchayat Season 3 -
Rating - ⭐️⭐️⭐️🌟 ( 3.5 ) #Panchayat3 is a WINNER as it manages to keep its unique charm, blending rooted humor, entertainment, and raw emotions effectively.
The narrative returns with Phulera, experimenting more with its storytelling. While it offers… pic.twitter.com/MtoMmoLez8
— Sumit Kadel (@SumitkadeI)
इस बीच, बनराकस भी विधायक के साथ मिलकर किसी बड़े कांड को अंजाम देने की फिराक में होता है। ट्रेलर से आपको अंदाजा तो हो ही गया कि यहां किस चीज की बात हो रही है। दर्शकों की माने तो, इस बार डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा ने सीरीज में कोई कसर नहीं छोड़ी। सारे इमोशन भर भरकर डाले गए हैं। चंदन कुमार का लेखन एक बार फिर सोशल मीडिया पर सराहा जा रहा है।
‘पंचायत 3’ को देख क्या बोली पब्लिक?
सोशल मीडिया पर कल रात से ही पंचायत 3 ट्रेंड कर रहा है। आज तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है और लोगों ने अपने रिव्यू देने भी शुरू कर दिए हैं। किसी ने पंचायत 3 के डायलॉग्स की तारीफ की तो किसी ने लिखा- वेब सीरीज हो तो ऐसी। एक ने पोस्ट किया- इस बार भी कहानी ऐसे बनाई गई है कि आप अगला सीजन देखने के लिए तड़प उठोगे।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 May 2024 at 11:59 IST