अपडेटेड 22 December 2025 at 22:10 IST
OTT Release: 'Ek Deewane Ki Deewaniyat' से लेकर 'Stranger Things Season 5' तक, OTT पर इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म-वेब सीरीज की LIST
22 से 28 दिसंबर 2025 का हफ्ता OTT दर्शकों के लिए फुल एंटरटेनमेंट से भरा है। चाहे आप रोमांस पसंद करें या थ्रिल और एक्शन इस हफ्ते हर मूड के लिए कुछ न कुछ खास जरूर मिलेगा।
OTT Release 22 To 28 December 2025: अगर आप इस हफ्ते कुछ नया और मजेदार देखने का प्लान बना रहे हैं, तो OTT प्लेटफॉर्म्स ने आपके लिए जबरदस्त लिस्ट तैयार की है। दिसंबर के इस हफ्ते में एक्शन, रोमांस, थ्रिलर, फैंटेसी और कोरियन ड्रामा ये सब कुछ देखने को मिलेगा।
हॉकिन्स की डरी हुई दुनिया से लेकर कुंभ मेले की रहस्यमयी नागिन कथा तक, 22 से 28 दिसंबर का हफ्ता बिंज-वॉच लवर्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते रिलीज होने वाली पूरी लिस्ट-
Idol I
रिलीज डेट- 22 दिसंबर
प्लेटफार्म- Netflix
यह साउथ कोरियन लीगल-रोमांस सीरीज एक सख्त और बेरहम डिफेंस वकील और एक मशहूर K-Pop आइडल की कहानी है। जब आइडल पर मर्डर का आरोप लगता है, तब फैनगर्ल और प्रोफेशनल वकील की दुनिया आपस में टकरा जाती है। कोर्टरूम ड्रामा के साथ रोमांस का तड़का देखने को मिलेगा।
Nobody 2
रिलीज डेट- 22 दिसंबर
प्लेटफार्म- JioHotstar
बॉब ओडेनकिर्क एक बार फिर हच मैनसेल के रोल में लौटे हैं। फैमिली वेकेशन के बीच रूसी माफिया का खतरा और जबरदस्त एक्शन। यह फिल्म साबित करती है कि एक ट्रेंड किलर कभी पूरी तरह रिटायर नहीं होता। एक्शन लवर्स के लिए परफेक्ट फिल्म।
Stranger Things Season 5 (Volume 2)
रिलीज डेट- 26 दिसंबर
प्लेटफार्म- Netflix
इस बार कहानी सिर्फ डरावनी नहीं, बल्कि इमोशनल भी है। यादें, ट्रॉमा और जिंदा रहने की जंग।सब कुछ एक साथ देखने को मिलेगा। हॉकिन्स की हिली हुई दुनिया में फाइनल बैटल और भी ज्यादा दिल छू लेने वाली होगी।
Red Sonja
रिलीज डेट- 26 दिसंबर
प्लेटफार्म- Lionsgate Play
तलवार, बदला और विद्रोह से भरी यह कहानी एक ऐसी योद्धा की है, जो गुलामी से निकलकर पूरे साम्राज्य को चुनौती देती है। फैंटेसी और एक्शन पसंद करने वालों के लिए यह फिल्म एकदम सही है।
Ek Deewane Ki Deewaniyat
रिलीज डेट- 26 दिसंबर
प्लेटफार्म- ZEE5
मिलाप मिलन जवेरी के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक थ्रिलर जुनून और ताकत की खतरनाक कहानी दिखाती है। हर्षवर्धन राणे एक अमीर लेकिन बिगड़े हुए वारिस के रोल में हैं, जो सोनम बाजवा की मजबूत और आत्मनिर्भर एक्ट्रेस के प्यार में पागल हो जाता है। यह फिल्म दिखाती है कि जब प्यार हद पार कर जाए, तो वह जुनून बन जाता है।
Naagin 7
रिलीज डेट- 27 दिसंबर
प्लेटफार्म- JioHotstar
एकता कपूर की सुपरहिट नागिन फ्रेंचाइजी एक बार फिर लौट आई है। इस बार कहानी कुंभ मेले की पृष्ठभूमि में सेट है। नई नागिन, नई भविष्यवाणी और नागमणि की खतरनाक जंग इस सीजन को और भी खास बनाएगी।
Copenhagen Test
रिलीज डेट- 28 दिसंबर
प्लेटफार्म- JioHotstar
सिमू लियू स्टारर यह स्पाई थ्रिलर एक डरावने सच पर आधारित है, जहां एक आदमी को पता चलता है कि उसके विचार और फैसले किसी और के कंट्रोल में हैं। सस्पेंस और माइंड गेम्स पसंद करने वालों के लिए यह शानदार ऑप्शन है।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 22 December 2025 at 22:07 IST