अपडेटेड 27 November 2025 at 17:54 IST

Series Aukaat Ke Bahar Trailer: एल्विश यादव की डेब्यू सीरीज 'औकात के बाहर' का ट्रेलर आउट, कॉलेज पॉलिटिक्स और एक्शन का लगेगा जबरदस्त तड़का

Series Aukaat Ke Bahar Trailer: एल्विश यादव की डेब्यू सीरीज 'औकात के बाहर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें कॉलेज पॉलिटिक्स से लेकर ऐक्शन तक का जबरदस्त तड़का लगेगा। ट्रेलर रिलीज होते ही इसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

Follow :  
×

Share


Series Aukaat Ke Bahar Trailer | Image: YT grab

Series Aukaat Ke Bahar Trailer: सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं। कंटेंट क्रिएशन और रियलिटी शोज के बाद अब उन्होंने अपनी पहली वेब सीरीज 'औकात के बाहर' से बड़ा धमाका कर दिखाया है। सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें एल्विश एक कॉलेज स्टूडेंट के रूप में एक दमदार किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। इस ट्रेलर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस और दर्शक भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं।

एल्विश यादव ने की नई शुरुआत

एल्विश यादव ने अपने करियर की शुरुआत इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फनी और रिलेटेबल कंटेंट से की थी। इसके बाद वह 'बिग बॉस ओटीटी 2' में नजर आए थे। इस शो के वह विनर भी रहे थे। इसके बाद वह 'लाफ्टर शेफ 2' में दिखाई दिए थे। अब वह एक्टिंग की दुनिया में अपना बड़ा कदम रख चुके हैं। उनकी डेब्यू सीरीज 'औकात के बाहर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसके रिलीज होते ही चर्चा में एल्विश यादव आ गए हैं।

 

क्या है सीरीज 'औकात के बाहर' की कहानी?

ट्रेलर में एल्विश यादव का किरदार बॉक्सर बनने के सपने से लेकर कॉलेज तक पहुंचता है। यहां उसकी मुलाकात एक सीनियर से होती है, जिससे उसकी एक अलग तरह की बॉन्डिंग बन जाती है। लेकिन कॉलेज पॉलिटिक्स और ग्रुप्स की लड़ाइयों के चलते कहानी में कई ट्विस्ट आ जाते हैं, जहां एल्विश का किरदार मुश्किलों से जूझता दिखाई देता है। ट्रेलर में मास, इमोशन और ड्रामा का जबरदस्त तड़का लगते हुए दिखाई दे रहा है।

सीरीज की स्टार कास्ट

इस सीरीज में एल्विश के साथ मल्हार राठौर, निखिल विजय, हेतल गड़ा, रोहन खुराना और केशव साधना जैसे कलाकार नजर आए हैं। सभी का लुक और स्क्रीन प्रेजेंस इस कॉलेज ड्रामा को और दिलचस्प बनाता है। तन्मय रस्तोगी के डायरेक्शन में बनी यह सीरीज 3 दिसंबर को अमेजन एमएक्सप्लेयर पर स्ट्रीम होने जा रही है। बता दें कि ट्रेलर रिलीज होते ही एल्विश यादव के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने उन पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया है। लोगों ने एल्विश की स्क्रीन प्रेजेंस और एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा कि वह किसी प्रोफेशनल एक्टर से कम नहीं लग रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र की याद में Hema Malini ने लिखा स्पेशल नोट, शेयर की तस्वीरें

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 27 November 2025 at 17:54 IST