अपडेटेड 27 July 2025 at 09:36 IST
‘देर आए दुरुस्त आए…’; अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 25 OTT प्लेटफॉर्म्स के बैन पर बोले सोनू सूद, सरकार को सराहा
Sonu Sood: सोनू सूद ने 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को बैन करने के भारत सरकार के फैसले का समर्थन किया है। इन प्लेटफॉर्म्स पर दिखाया जाने वाला कंटेंट एडल्ट, वल्गर और पोर्नोग्राफी प्रेरित था।
Sonu Sood on 25 OTT Platforms Ban: भारत सरकार ने ULLU-ALTT जैसे 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के वेबसाइट्स और ऐप्स को बैन कर दिया है जो एंटरटेनमेंट के नाम पर केवल अश्लील कंटेंट दिखा रहे थे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इन प्लेटफॉर्म्स को तुरंत ब्लॉक करने का नोटिफिकेशन जारी किया है। अब सरकार के इस फैसले पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का रिएक्शन सामने आया है।
इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और ऐप्स में दिखाया जाने वाला कंटेंट एडल्ट, वल्गर और पोर्नोग्राफी प्रेरित था। बीते कुछ दिनों में कई राजनेताओं ने भी ऐसे प्लेटफॉर्म्स को बैन करने की मांग उठाई थी। अब भारत सरकार ने आखिरकार ऐसे अश्लील कंटेंट वाले प्लेटफॉर्म्स पर बड़ा एक्शन ले लिया है।
25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बैन पर सोनू सूद
अब सोनू सूद ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में इन 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के वेबसाइट्स और ऐप्स को बैन करने के सरकार के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने काफी अच्छा काम किया है, देर आए दुरुस्त आए। सोनू ने आगे गर्व जताया कि भारत सरकार ने यह सख्त कदम उठाया है, जिससे अंत में हमारे समाज को ही फायदा होगा।
आपको बता दें कि ये 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स आईटी नियमों का उल्लंघन करते पाए गए हैं जिसके बाद उनके खिलाफ ये बड़ा एक्शन लिया गया है।
इन 25 OTT ऐप्स पर लगाया गया है बैन
केंद्र सरकार ने 25 ओटीटी ऐप्स पर बैन का कदम डिजिटल कंटेंट में बढ़ रही अश्लीलता के मद्देनजर उठाया है। इसमें ALTT, ULLU के अलावा देसीफ्लिक्स, बिग शॉट्स, बूमेक्स, नवरसा लाइट, लुक एंटरटेनमेंट, हिटप्राइम, फेनेओ, शोएक्स, गुलाब ऐप, कंगन ऐप, बुल ऐप, जलवा ऐप, वाउ एंटरटेनमेंट, सोल टॉकीज, अड्डा टीवी, हॉटएक्स वीआईपी, हलचल ऐप, मूडएक्स, नियोनएक्स वीआईपी, फूगी, मोजफ्लिक्स और ट्राइफ्लिक्स शामिल हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 July 2025 at 09:36 IST