अपडेटेड 2 February 2025 at 14:17 IST

Aashram Season 3 Part 2: ‘भोपा स्वामी’ के रूप में वापसी करेंगे चंदन रॉय सान्याल

अभिनेता चंदन रॉय सान्याल मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ में ‘भोपा स्वामी’ के अपने किरदार को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं।

Chandan Roy Sanyal in Aashram Season 3 Part 2 | Image: instagram

अभिनेता चंदन रॉय सान्याल मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ में ‘भोपा स्वामी’ के अपने किरदार को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं।

अपने दमदार अभिनय के साथ दर्शकों को खासा पसंद आने वाले अभिनेता सान्याल की उपस्थिति सीरीज की बेहतरीन बातों में से एक रही है। चंदन के जन्मदिन पर, कई रोमांचक अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का खुलासा किया गया, जिसमें ‘आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ सबसे बड़ी हाइलाइट में से एक है।

सान्याल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कार्यक्रम की तस्वीरें भी पोस्ट कीं और कैप्शन में लिखा, "इंतजार खत्म हुआ! जन्मदिन का क्या शानदार जश्न था, जब पूरी दुनिया ने ‘आश्रम’ के साथ जश्न मनाया! मेरे लिए साल की शुरुआत ही हुई है। ‘भोपा’ जल्द आ रहा है।"

शो और अपने किरदार के बारे में चंदन ने बताया, "आश्रम मेरे करियर में एक बहुत बड़ा मोड़ रहा है और भोपा स्वामी एक ऐसा किरदार है जो मेरे दिल के बहुत करीब है। वह सिर्फ एक किरदार नहीं बल्कि बाबा निराला के आश्रम का एक अहम हिस्सा है, जो उनका भरोसेमंद है। मेरे जन्मदिन पर आश्रम के अगले सीजन की घोषणा मेरे दर्शकों को सबसे बड़ा तोहफा देने जैसा है। यह सिर्फ एक शो से कहीं बढ़कर है।“

अभिनेता ने कहा, “मैं जहां भी जाता हूं, लोग मुझे मेरे किरदार के साथ जोड़कर अभिवादन करते हैं और यह अद्भुत एहसास देता है कि लोग ‘भोपा स्वामी’ से कितना प्यार करते हैं। यह जानकर कि मेरे किरदार ने इतना प्रभाव डाला है, कुछ ऐसा है जो वास्तव में मुझे आश्चर्य में डाल देता है। लोगों से मिले इतने प्यार के लिए मैं बहुत आभारी हूं।”

उल्लेखनीय है कि 30 जनवरी को एमएक्स प्लेयर ने अपने हिट शो, ‘आश्रम’ के तीसरे सीजन के दूसरे भाग का टीजर जारी किया था। इस शो में बॉबी देओल एक शातिर ‘निराला बाबा’ की भूमिका में नजर आए थे।

ये भी पढे़ंः एक्स-हसबैंड की शादी के बाद सामंथा ने भी किया राज संग रिलेशनशिप ऑफिशियल? ऐसे दी डेटिंग रूमर्स को हवा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 February 2025 at 14:17 IST