अपडेटेड 24 April 2025 at 10:36 IST
'आखिर आतंकी हमले इस्लामिक क्यों, परवरिश कैसी...',मुस्लिम से शादी करने वाली एक्ट्रेस ने पहलगाम हमले पर उठाए सवाल तो हुईं ट्रोल
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद एक्ट्रेस के मन में सवाल उठा कि आखिर आतंकी हमले इस्लामिक क्यों होते हैं।
Devoleena Bhattacharjee Trolled: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश दहल गया है। आतंकी हमले के खिलाफ हर किसी में आक्रोश है। छोटे पर्दे की 'गोपी बहू' देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी सवाल पूछा है कि आखिर आतंकी हमले इस्लामिक क्यों होते हैं।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल की दोपहर करीब 2.30 बजे बड़ा आतंकी हमला हुआ। सेना की वर्दी पहने आतंकियों ने बैसरन इलाके (मिनी स्विट्जरलैंड) में घुड़सवारी कर रहे, धूप सेंक रहे समेत अन्य पर्यटकों पर गोलियां चलाई। आतंकियों ने पहले नाम और धर्म पूछा और फिर उन्हें गोलियों से भून डाला। आतंकी हमले में मरने वालों में कुछ विदेशी भी शामिल हैं।
देवोलीना भट्टाचार्जी ने उठाए सवाल
बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलेब्स तक ने हमले में हुई मौतों पर अपना दुख और आतंकियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है। इसी कड़ी में टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर सिलसिलेवार तरीके से कई पोस्ट किए। उन्होंने पोस्ट में सवाल किया कि आखिर सभी टेरर अटैक इस्लामिक ही क्यों होते हैं?
एक्ट्रेस एक्स पर लिखा, 'कैंडल मार्च और ये वो सब तो ठीक है। लेकिन जितना मैं समझती हूं, सुनती हूं, स्थानीय लोगों की मदद के बिना ऐसे आतंकी हमले संभव नहीं हैं... कश्मीरी पंडितों के साथ भी लगभग यही हुआ।'
'आतंकी हमले इस्लामिक क्यों होते हैं?
उन्होंने यह भी लिखा, 'अच्छा खासा टूरिज्म चल रहा था। तो शांति से जिंदगी जीना हजम नहीं हुआ। नफरत तो नफरत...जो समझना है समझे। लेकिन ये सारे आतंकवादी और आतंकी हमले इस्लामिक क्यों होते हैं? किसी के पास कोई जवाब है? वास्तव में मैं जानना चाहती हूं। ऐसा क्या सिखाते हैं इनको? क्या परवरिश होती है इनकी? कैसे मां बाप होते हैं इनके? क्या पढ़ते हैं ऐसा? वो सच में 72 हूरों और उन सभी मूर्खतापूर्ण बातों पर विश्वास करते हैं। पूरी दुनिया परेशान है भाई इनसे... और इन आतंकवादियों से ज्यादा, मुझे लगता है कि उनके समर्थकों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और सजा दी जानी चाहिए।'
अब भाषण नहीं, एक्शन चाहिए- देवोलीना
देवोलीना ने अपने पोस्ट में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा, 'सर प्लीज, रैलियों में भाषण नहीं सुनना है। एक्शन चाहिए और वो भी तोड़ फोड़ वाला। अब बहुत हो गया है। जय हिन्द।'
धर्म पूछा और हिंदू होने पर गोली मारी- एक्ट्रेस
एक्ट्रेस ने एक दूसरे पोस्ट में आगे लिखा, 'अरे खुलकर बोलो यार, सिर्फ टूरिस्ट्स पर गोली नहीं चलाया, पहले उनका धर्म पूछा और हिंदू होने पर उन्हें गोली मार दी गई।' उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, 'आप जाति, भाषा और ऐसे मुद्दों पर आपस में लड़ते-मरते रहते हैं। लेकिन वे आपसे आपका धर्म पूछेंगे और आपको मार देंगे।'
देवोलीना को किया जा रहा ट्रोल
पहलगाम आतंकी हमले पर अपने विचार रखने के लिए देवोलीना को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। शाहनवाज शेख से शादी करने पर उन्हें निशाने पर लिया गया है। एक यूजर ने लिखा, 'चुप हो जा। खुद ने भी एक फ्यूचर मुल्ला पैदा किया है। यह सब हिंदुओं पर छोड़ दो। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'उनके पति ने इस आतंकी हमले को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया?' ऐसे में देवोलीना ने कुछ ट्रोलर्स को जमकर लताड़ा। वहीं अन्य की बेतुकी बातों को उन्होंने नजरअंदाज करना ठीक समझा।
बता दें कि इससे पहले भी तमाम सेलिब्रिटीज इस आतंकी हमले को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने कड़े शब्दों में हमले की निंदा की है। यहां तक कि उन्होंने आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: चुप नहीं बैठेंगे... अक्षय कुमार, अनुपम खेर से लेकर संजय दत्त तक, पहलगाम आतंकी हमले पर बॉलीवुड सितारों का खौला खून
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 24 April 2025 at 10:36 IST