अपडेटेड 23 April 2025 at 10:35 IST

चुप नहीं बैठेंगे... अक्षय कुमार, अनुपम खेर से लेकर संजय दत्त तक, पहलगाम आतंकी हमले पर बॉलीवुड सितारों का खौला खून

पहलगाम में पर्यटकों को चुन-चुनकर निशाना बनाए जाने पर बॉलीवुड सितारों का खून खौल उठा है। उन्होंने बेगुनाहों की हत्या के लिए आतंकियों को सबक सिखाने की मांग की है।

Follow : Google News Icon  
Celebs on Pahalgam Terror Attack
Celebs on Pahalgam Terror Attack | Image: Republic

Celebs on Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकवादियों ने चुन-चुनकर पर्यटकों को निशाना बनाया। चश्मदीदों के मुताबिक, कायर आतंकियों ने पहले पर्यटकों का धर्म पूछा और फिर गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में 28 लोगों के मारे जाने की संभावना है। पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश सिहर उठा है। इस हमले ने आम नगारिक की ही नहीं, बल्कि सेलेब्स की भी नींद उड़ा दी है। अनुपम खेर से लेकर अक्षय कुमार तक ने कड़े शब्दों में हमले की निंदा की है। साथ ही आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की मांग की है।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने इस आतंकी हमले को हैवानियत करार दिया। उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा, 'पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। इस तरह से बेगुनाहों की हत्या करना सरासर हैवानियत/दुष्टता है। उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।

हम चुप नहीं बैठेंगे- संजय दत्त का खौला खून

संजय दत्त ने अपना गुस्सा जाहिर कर आतंकियों को कड़ी सजा देने की मांग की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'उन्होंने (आतंकियों) हमारे लोगों को बेरहमी से मारा। इसे माफ नहीं किया जा सकता, इन आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि हम चुप नहीं बैठेंगे। हमें जवाबी कार्रवाई करनी होगी, मैं हमारे पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध करता हूं कि उन्हें वह सजा दी जाए जिसके वे हकदार हैं।'

क्रोध और गुस्से की इंतहा की सीमा नहीं- खेर

दिग्गज एक्टर अनुपम खेर आतंकी हमले पर दुख जाहिर कर रो पड़े। उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'गलत… गलत… गलत!!! पहलगाम हत्याकांड!! शब्द आज नपुंसक हैं!!' उन्होंने वीडियो में कहा, 'आज जो पहलगाम में हिंदुओं के साथ नरसंहार हुआ है। 27 हिंदुओं को मारा गया है, चुन-चुनकर। इससे मन में दुख तो है ही, लेकिन क्रोध और गुस्से की इंतहा की कोई सीमा नहीं है।'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने जिंदगी में ये सब बहुत देखा है। कश्मीर में कश्मीरी हिंदुओं के साथ ऐसा होते हुए। 'कश्मीर फाइल्स' उसी की हल्की सी एक कहानी थी, जिसे कई सारे लोगों ने प्रोपेगेंडा बताया था, लेकिन अब हिंदुस्तान से आए अलग-अलग इलाकों से, कश्मीर में छुट्टियां बिता रहे अपने बच्चों के साथ, अपने परिवार वालों के साथ, उन्हें चुनकर, उनका धर्म तय करके, पूछकर उन्हें मार दिया। इसके लिए शब्द नहीं है। कभी-कभी शब्द अधूरे, नपुंसक महसूस लगते हैं। क्योंकि जो महसूस कर रहे हैं, वो बहुत ज्यादा है। मैं उस महिला की तस्वीर भूल नहीं सकता, जो अपने पति के शव के पास बैठी है। मैं उन महिला (पल्लवी) का इंटरव्यू सुन रहा था, जिनके पति को मारा तो उन्होंने कहा कि मुझे भी मार दो, मेरे बेटे को भी मार दो, लेकिन नहीं किया। शायद कोई पैगाम पहुंचाना चाहते थे। तो मैं देश के पीएम मोदी, अमित शाह और पूरी सरकार से हाथ जोड़कर विनती करना चाहता हूं कि इस बार आतंकवादियों को ऐसा सबक सिखाया जाए कि अगले 7 जन्म तक ये ऐसी हरकत करने के लायक ना रहें। ये गलत है। दुनिया के किसी भी इलाके में इस तरह का हत्याकांड गलत है।'

आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध- अजय देवगन

अजय देवगन ने भी ट्वीट में लिखा, 'पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। पीड़ित और उनके परिवार निर्दोष थे, और जो हुआ वह दिल दहला देने वाला और पूरी तरह से दुष्ट है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।'

Advertisement

स्तब्ध और क्रोधित- रवीना टंडन

रवीना टंडन ने एक्स पर लिखा, 'ओम शांति। संवेदनाएं। स्तब्ध और क्रोधित। पीड़ा व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं। पीड़ितों के लिए प्रार्थना और शक्ति। समय आ गया है कि हम सभी छोटी-मोटी घरेलू लड़ाई को छोड़ दें, एकजुट हों और असली दुश्मन को पहचानें।'

आतंकी हमले ने दिलों को तोड़ दिया- विवेक ओबेरॉय

विवेक ओबेरॉय ने लिखा, 'आज दुख की छाया भारी पड़ रही है, क्योंकि कश्मीर में हुए भयानक आतंकी हमले की खबर ने हमारे दिलों को तोड़ दिया है। उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और प्रार्थनाएँ जिन्होंने दुखद रूप से अपने प्रियजनों को खो दिया है। अब, पहले से कहीं ज़्यादा, दुनिया को इस तरह की नफरत के खिलाफ एकजुटता के साथ आगे आना चाहिए, ताकत, उपचार और स्थायी शांति के लिए प्रयास करना चाहिए।'

पहलगाम में कब और कैसे हुआ हमला?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार की दोपहर करीब 2.30 बजे बड़ा आतंकी हमला हुआ। सेना की वर्दी पहने 2 से 3 आतंकी बैसरन इलाके (मिनी स्विट्जरलैंड) में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर अचानक गोलियां चलाने लगे। जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने पहले नाम पूछा और उसके बाद उन्हें गोलियों से भून डाला। आतंकी हमले में मरने वालों में कुछ विदेशी भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, मरने वालों में एक यूएई और एक नेपाल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। जबकि घूमने गए अन्य पर्यटक यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं। आतंकी हमले में दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस बीच गृहमंत्री शाह श्रीनगर में हैं जो हालात परा बारीकी से नजर रखे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: पहलगाम अटैक के बाद भारत लौटे PM मोदी, एयरपोर्ट पर ही बुलाई आपात बैठक; NSA अजित डोभाल ने दी ब्रीफिंग

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 23 April 2025 at 10:29 IST