अपडेटेड 22 August 2025 at 07:58 IST
जब रुबीना दिलैक को बर्थडे गिफ्ट देने के लिए नहीं थे पैसे, आर्थिक तंगी याद कर रो पड़े पति अभिनव; फिर एक्ट्रेस ने सुनाया पूरा किस्सा
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला आजकल 'पति-पत्नी और पंगा' में नजर आ रहे हैं। लेटेस्ट प्रोमो में पैसों की तंगी को याद कर एक्टर भावुक हो गए और रोने लगे।
Rubina Dilaik-Abhinav Shukla: रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री की सबसे चहेती जोड़ियों में शुमार है। दोनों की लवलाइफ हेडलाइन्स में बनी रहती हैं। आजकल दोनों रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा'में नजर आ रहे हैं। शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अभिनव की आंखें अपने तंगी के दिनों को याद कर नम हो गईं।
शो के लेटेस्ट प्रोमो में रुबीना दिलैक अपने बर्थडे के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे वो नखरे दिखाया करती थी।
पैसों की तंगी याद कर भावुक हुए अभिनव
वीडियो में अभिनव कोई बात करते-करते अचानक इमोशनल हो जाते हैं और कहते हैं कि ‘रुबी तू बोल दे।’ इसके बाद रुबीना बताती हैं, 'हम दोनों एक-दूसरे का बर्थडे बहुत स्पेशल बनाते हैं। तो ये एक गिफ्ट बैग लेकर आए और बोले हैप्पी बर्थडे। उसे अपनाने की बजाय मैंने ट्रैंटम दिखाना शुरू कर दिया और कहा कि ये क्या है?'
रुंधे गले से रुबीना ने सुनाई आपबीती
रुबीना ने आगे रुंधे गले से आपबीती सुनाते हुए बताया, 'इस पर अभिनव ने कहा कि रुबीना इस बार पैसे नहीं थे। वो बात मुझे इतनी बुरी तरह हिट हुई कि हम लोग इतनी गलत जगह एक्स्पेक्टेशन रखते हैं। मेरे पास ब्रैंडेड बैग्स हैं जिनकी कीमत लाखों में है वो अलग रखे होते हैं। लेकिन जो बैग इन्होंने दिया है वो अलग से जिपलॉक में टाइट करके रखा हुआ है। प्यार इन सब छोटी-छोटी बातों में होता है।'
इन बातों को शेयर करते हुए रुबीना की आंखें भी नम हो जाती हैं। वहीं अभिनव भी अपने आंसू पोछते दिखाई दिए। इसके बाद रुबीना पति अभिनव को गले लगा लेती हैं।
जब दोनों के बीच पैदा होने लगी थी खटास
बता दें कि रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला इन दिनों अपने परिवार और बच्चों के साथ फुर्सत के पल बिता रहे हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इस कपल ने अलग होने का फैसला ले लिया था। हालांकि बाद में दोनों ने एक दूसरे को 6 महीन का समय दिया और अब दोनों खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। कपल की दो बेटियां हैं जिनकी झलक वो फैंस संग शेयर करते रहते हैं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 22 August 2025 at 07:20 IST