अपडेटेड 21 August 2025 at 21:15 IST

Kiara Advani: अपनी बेटी का ये नाम रखना चाहती थीं कियारा, प्रियंका चोपड़ा की इस फिल्म से है कनेक्शन

Kiara Advani Daughter: कियारा आडवाणी का एक पुराना इंटरव्यू फिर से वायरल हो रहा है जिसमें वो बता रही हैं कि वो अपनी बेटी का नाम क्या रखना चाहती थीं।

Follow : Google News Icon  
Kiara Advani and Sidharth Malhotra are expecting their first child
Kiara Advani | Image: Instagram

Kiara Advani Daughter: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में एक्ट्रेस को पहली बार एक्शन करते देखा गया था। इसके अलावा, कियारा हाल ही में मां भी बनी हैं। उन्होंने 15 जुलाई को अपनी नन्ही परी को जन्म दिया है जिसका अभी तक नाम रिवील नहीं हुआ है।

इस बीच, कियारा आडवाणी का एक पुराना इंटरव्यू फिर से वायरल हो रहा है जिसमें वो बता रही हैं कि वो अपनी बेटी का नाम क्या रखना चाहती थीं। बता दें कि ये नाम प्रियंका चोपड़ा के एक कैरेक्टर का है।

कियारा आडवाणी बेटी का नाम क्या रखना चाहती थीं?

उस इंटरव्यू में शेरशाह एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने अपना नाम “कियारा” प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'अंजाना अनजानी' से लिया था। उन्हें ये नाम काफी पसंद आया था। उन्होंने सोचा था कि अगर उनकी बेटी हुई तो उसका नाम वो कियारा ही रखेंगी लेकिन उससे पहले ये नाम उन्होंने खुद ले लिया क्योंकि उन्हें अपना नाम बदलना था।

When new mom Kiara Advani recalled first feeling of being financially  independent: 'I was like, before I get married…' | Lifestyle News - The  Indian Express

कियारा आडवाणी को क्यों बदलना पड़ा नाम?

कियारा आडवाणी ने उसी इंटरव्यू में आगे अपने नाम बदलने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है। असल में उनका नाम आलिया आडवाणी है जिसे बदलकर उन्होंने कियारा कर दिया है। एक्ट्रेस ने बताया कि इंडस्ट्री में पहले से ही आलिया भट्ट नाम की एक एक्ट्रेस हैं, ऐसे में वो दर्शकों को कन्फ्यूज नहीं करना चाहती थीं। यही कारण है कि उन्होंने अपना नाम बदलकर कियारा रख दिया।

Advertisement

बता दें कि 2014 में करियर की शुरुआत से ही उनका नाम कियारा आडवाणी रहा है। उन्होंने 2023 में अपने ‘शेरशाह’ के को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की थी और अब जुलाई 2025 में अपनी लाडली बेटी का दुनिया में स्वागत किया है। तबसे ही कपल ने ना अपनी बेटी का नाम रिवील किया है और ना ही उसका चेहरा दिखाया है। 

ये भी पढे़ंः 43 साल की एक्ट्रेस की नहीं हुई शादी तो बच्चा कहां से… नौशीन अली सरदार का फूटा गुस्सा तो कर दिया बड़ा खुलासा

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 August 2025 at 21:15 IST