अपडेटेड 30 March 2025 at 13:05 IST

विंदु दारा सिंह ने किए महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल

अभिनेता विंदु दारा सिंह रविवार को उज्जैन स्थित बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान वह नंदी हॉल में बैठकर शिव भक्ति में डूबे नजर आए। विंदु दारा सिंह ने भस्म आरती में हिस्सा लिया। उनके साथ परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।

Vindu Dara Singh | Image: IANS

अभिनेता विंदु दारा सिंह रविवार को उज्जैन स्थित बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान वह नंदी हॉल में बैठकर शिव भक्ति में डूबे नजर आए। विंदु दारा सिंह ने भस्म आरती में हिस्सा लिया। उनके साथ परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।

विंदु दारा सिंह ने नंदी हॉल में बैठ भगवान महाकालेश्वर की साधना की। चांदी द्वार से दर्शन पूजन कर उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया। उन्होंने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के बाद खुशी जाहिर की।

अभिनेता विंदु दारा सिंह ने कहा कि मैं भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर काफी खुश हूं। मैं पिछले महीने में दो-तीन बार आ चुका हूं, लेकिन पहली बार भस्म आरती में शामिल होकर काफी खुशी मिली है। मैंने भगवान से माफी मांगने आया हूं, अगर कोई गलती हुई है तो वह मुझे माफ करें। और देश-दुनिया पर बाबा का आशीर्वाद बना रहे।

विंदू दारा सिंह हिंदी फिल्मों के दिग्गज कलाकार दारा सिंह (दिवंगत) के बेटे हैं। विंदु भी पिता की तरह अभिनय जगत में सक्रिय हैं। ये हिंदी और पंजाबी फिल्म और टेलीविजन में काम करते हैं। वह बिग बॉस टीवी सीरियल के तीसरे सीजन के विनर भी रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने सोनी टीवी पर जय वीर हनुमान टेलीविजन सीरीज में भगवान हनुमान की भूमिका निभाई थी।

इससे पहले बॉलीवुड फिल्मों में खलनायकों की भूमिका निभाने वाले अभिनेता रंजीत कुमार ने बाबा महाकालेश्वर के दर्शन किए थे। अभिनेता ने बाबा महाकाल की विधि-विधान से पूजन की और नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना करते नजर आए थे। उन्होंने चांदी द्वार पर माथा भी टेका। पुरोहित सत्यनारायण जोशी ने पूजन सम्पन्न करवाया।

उन्होंने बताया था, "मैं पहले भी कई मंदिरों में गया हूं और आरती की है, मगर यहां का अनुभव, यहां की ऊर्जा अद्भुत है। ये पहली बार है, जब मुझे इतना आनंद, इतनी शांति महसूस हुई। यहां आनंद ही आनंद है, मैं आकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।"

इसके अलावा, अभिनेता-मॉडल अर्जुन रामपाल ने महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाई थी। जहां दर्शन के बाद अभिनेता भस्म आरती में भी शामिल हुए। महाकालेश्वर के दरबार पहुंचे रामपाल मस्तक पर तिलक, 'जय श्री महाकाल' नाम के अंगवस्त्रम के साथ भक्ति में लीन दिखे।

ये भी पढे़ंः सिडनी में किसी 'स्पेशल इंसान' के साथ वेकेशन मना रहीं सामंथा? इस प्यार भरी फोटो ने चुराई लाइमलाइट! हुई वायरल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 30 March 2025 at 13:05 IST