अपडेटेड 5 December 2025 at 14:51 IST

IndiGo Crisis: फ्लाइट कैंसिल होने से टीवी सितारे भी हुए परेशान, किसी के लगे लाखों रुपये, तो कोई घंटों करता रहा इंतजार

IndiGo Crisis: निया शर्मा, राहुल वैद्य, अली गोनी, अंजलि अरोड़ा के साथ-साथ तेलुगू एक्टर नरेश विजय कृष्णा को भी इंडिगो संकट के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

Celebs Express Distress Over IndiGo Flights Delay | Image: X

IndiGo Crisis: इंडिगो की 600 से ज्यादा फ्लाइट्स या तो लेट हो रही हैं या फिर कैंसिल कर दी गई हैं। यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ रहा है। बाकी एयरलाइंस ने भी टिकट रेट दोगुना कर दिए हैं। ऐसे में आम जनता के साथ-साथ टीवी सितारे भी इससे परेशान हो गए हैं और सोशल मीडिया के जरिए भड़ास निकाल रहे हैं।

निया शर्मा, राहुल वैद्य, अली गोनी, अंजलि अरोड़ा के साथ-साथ महेश बाबू के सौतेले भाई और तेलुगू एक्टर नरेश विजय कृष्णा को भी इंडिगो संकट के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ा है। 

इंडिगो संकट के चलते परेशान हुए सितारे

गोवा से मुंबई की यात्रा करने वाले सिंगर राहुल वैद्य ने अपना एक्सपीरियंस सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी के जरिए बताया कि कैसे ये फ्लाइट लेने के लिए काफी बुरा दिन था। उनका कोलकाता में शो था और उन्हें नहीं पता कि वो वहां पहुंचेंगे कैसे। 

दूसरी स्टोरी लगाते हुए राहुल ने लिखा- "ये बोर्डिंग कार्ड 4.20 लाख रुपये के हैं और ये सिर्फ बॉम्बे तक के हैं। और अब मुंबई से कोलकाता का सफर अलग होगा। यह मेरी अब तक की सबसे महंगी डोमेस्टिक फ्लाइट है।" वहीं अंजलि अरोड़ा रात के डेढ़ बजे से फंसी थीं और अगले दिन शाम को 7 बजे दिल्ली पहुंच पाईं।

निया शर्मा को उठाना पड़ा नुकसान

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने भी डोमेस्टिक फ्लाइट पर 54 हजार खर्च किए। जय भानुशाली ने पोस्ट किया- "इतने घंटों की यात्रा के बाद, मैं इस गाने के साथ वेलकम डिजर्ब करता हूं। बिना योजना के लंबी यात्रा के लिए इंडिगो का शुक्रिया।" अली गोनी ने भी एक वीडियो पोस्ट किया है और लोगों से ग्राउंड स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार न करने की अपील की।

वहीं, नरेश ने अपने एक्स हैंडल पर बंद बोर्डिंग गेट के पास लगी यात्रियों की भीड़ का वीडियो शेयर किया और लिखा- “फ्लाइट का मजा 90 के दशक में ही खत्म हो गया था। सुबह 8:15 बजे हैदराबाद इंडिगो टर्मिनल पर समय से पहुंच गया। इंडिगो की सभी फ्लाइट लेट हो गईं। तब तक फ्लाइट में खाने के लिए खाना पैक कर लिया। शॉपिंग की और वापस आते हुए देखा कि ग्राउंड क्रू और यात्री के बीच जमकर लड़ाई हो रही है। गंदगी।”

ये भी पढ़ेंः IndiGo Flight Chaos: 600 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल होने से कई शहरों में फंसे यात्री, बयां किया दर्द; सातवें आसमान पर दूसरे एयरलाइन के टिकट रेट

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 5 December 2025 at 14:51 IST