अपडेटेड 16 March 2025 at 10:22 IST
‘गलत तरीके से टच किया, बोला- कौन बचाएगा…’; होली पार्टी में टीवी एक्ट्रेस संग को-एक्टर ने की 'बदतमीजी'! एकतरफा प्यार का मामला
TV Actress Molested: एक टीवी एक्ट्रेस ने होली पार्टी में अपने को-स्टार पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि आरोपी ने जबरन उनके गाल पर रंग लगाया।
TV Actress Molested: इस साल 14 मार्च को देशभर में धूमधाम से रंगों का त्योहार होली का जश्न मनाया गया। जगह-जगह होली की पार्टी रखी गई थी। इस बीच, टीवी इंडस्ट्री से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। एक टीवी सीरियल एक्ट्रेस ने होली पार्टी में अपने को-स्टार पर उनके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टीवी एक्ट्रेस ने 30 साल के एक्टर के खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में ‘छेड़छाड़’ की शिकायत भी दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर एक्टर के खिलाफ बीएनएस की धारा 75(1) के तहत मामला दर्ज किया है।
टीवी एक्ट्रेस ने को-स्टार पर लगाया ‘छेड़छाड़’ का आरोप
इस मामले पर मुंबई पुलिस का बयान भी सामने आ चुका है। खबरों की माने तो, 29 साल की टीवी एक्ट्रेस अबतक कई टीवी सीरियल्स और मिनी सीरीज में काम कर चुकी है और इस समय एक एंटरटेनमेंट चैनल के साथ काम करती है। उसने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उसकी कंपनी ने छत पर एक होली पार्टी का आयोजन किया था जिसमें आरोपी एक्टर भी आया था।
एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि आरोपी को-एक्टर कथित तौर पर नशे में था। पीड़िता ने आगे बताया कि वो एक्टर पार्टी में मौजूद महिलाओं पर जबरदस्ती रंग डालने की कोशिश कर रहा था। उसने पीड़िता को भी रंग लगाने की कोशिश की लेकिन वो इसका विरोध करने लगी। वो आरोपी से दूर चली गईं और पानीपुरी के स्टॉल के पीछे छिप गईं। हालांकि, वो एक्टर स्टॉल के पीछे चला गया और रंग डालने की कोशिश करने लगा। एक्ट्रेस ने अपना चेहरा ढक लिया तो एक्टर ने उसे जबरन पकड़ लिया और उसके गालों पर रंग लगा दिया।
आरोपी ने एक्ट्रेस को ‘गलत तरीके से छुआ’?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने एक्ट्रेस से कहा- मैं तुझसे प्यार करता हूं। अब देखता हूं कि तुझे कौन मुझसे बचाएगा। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि आरोपी ने ना केवल उन्हें जबरदस्ती रंग लगाया, बल्कि उन्हें गलत तरीके से छुआ भी। उन्होंने एक्टर को धक्का दे दिया और वॉशरूम चली गईं। पीड़िता ने कहा कि इस घटना के बाद वो मानसिक रूप से परेशान हो गई थी और पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज करा दी।
इस बीच, पीड़िता की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने एक्टर को नोटिस भेजकर थाने बुलाया था जहां उससे पूछताछ की गई।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 16 March 2025 at 10:22 IST