अपडेटेड 9 July 2024 at 22:44 IST

'वो लड़की...' कैटरीना कैफ संग विक्की कौशल के रिश्ते पर ये क्या बोल गए अनिल कपूर

हाल ही में रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे विक्की कौशल से अनिल कपूर ने उनकी पत्नी कैटरीना कैफ के बारे में बात की।

विक्की-कैट के रिश्ते पर बोले अनिल कपूर | Image: instagram

Anil Kapoor On Vicky Kaushal Katrina Kaif Relationship: पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बना रहने वाला कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 एक बार फिर से चर्चा में है। हालांकि इस बार यह शो के किसी कंटेस्टेंट नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल और उनकी पत्नी कैटरीना कैफ को लेकर है।

दरअसल, बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के हाल ही के वीकेंड का वार एपिसोड में विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' के प्रमोशन के लिए अपनी को स्टार एमी विर्क के साथ पहुंचे। जहां अनिल कपूर ने विक्की और उनकी पत्नी कैटरीना कैफ के रिश्ते को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।

विक्की ने शो पर खोला अनिल कपूर का राज...

बिग बॉस ओटीटी 3 के स्टेज पर पहुंचे विक्की और एमी के साथ अनिल कपूर ने जमकर मस्ती की। इस दौरान विक्की ने अपने जिम वर्कआउट से जुड़ा एक बड़ा राज खोला। उन्होंने बताया कि वो और अनिल कपूर एक ही जिम में वर्जिश करते हैं। वहीं रियलिटी शो के होस्ट अनिल कपूर ने विक्की की तारीफ करते हुए कहा, "मैंने कैटरीना कैफ के साथ काम किया है।

कैटरीना और अनिल ने इन फिल्मों में किया है साथ काम

उन्होंने आगे कहा कि, 'वह एक शानदार और मेहनती एक्ट्रेस हैं। आप दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी है और वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें आप पति के रूप में मिले।' आपको बता दें कि अनिल इससे पहले विक्की कौशल की पत्नी और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ 'वेलकम', 'रेस' और 'हमको दीवाना कर गए' जैसी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

इस दिन सिनेमा घरों में दस्तक देगी विक्की की 'बैड न्यूज'

वहीं विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' एक कॉमेडी फिल्म है, जो 19 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसमें तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल और एमी विर्क लीड रोल में है। फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है और हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और अमृतपाल सिंह बिंद्रा इसके सह-निर्माता हैं। इसकी कहानी तरुम डुडेजा और इशिता मोइत्रा की जोड़ी ने लिखी है।

सस्पेंस से भरी है विक्की और एमी 'बैड न्यूज'

फिल्म में विक्की और एमी दोनों को ही तृप्ति से प्यार है, तृप्ति मां बनने वाली है और सस्पेंस यही है कि आखिर दोनों में से होने वाले बच्चे का पिता कौन है? वहीं 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लेटेस्ट एपिसोड की बात करें, तो इसमें रणवीर, साई केतन, सना सुल्तान, सना मकबूल, नेजी, चंद्रिका और कृतिका इस बार नॉमिनेशन से सुरक्षित दिखाए गए हैं। वहीं घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए घरवालों में दीपक, लवकेश, विशाल, शिवानी और अरमान मलिक (सजा के रूप में) का नाम हैं।

यह भी पढ़ें… हीरे-मोती नहीं असली फूलों के गहनों से सजीं Radhika Merchant, दुपट्टे की खासियत जान नजरें नहीं हटेंगी

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 9 July 2024 at 22:44 IST