अपडेटेड 9 July 2024 at 21:22 IST
हीरे-मोती नहीं असली फूलों के गहनों से सजीं Radhika Merchant, दुपट्टे की खासियत जान नजरें नहीं हटेंगी
अनंत-राधिका की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी बीच हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिसमें राधिका के लुक ने सभी का ध्यान खींच लिया।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Radhika Merchant Haldi Ceremony Look: काफी समय से अपनी शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की जिंदगी के खास पल को आने में अब बस कुछ दिन और बचें है। अनंत-राधिका की शादी 12 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को होगी, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। इससे पहले कपल की प्री-वेडिंग सेरेमनीज हो रही है। इसी कड़ी में 8 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को कपल की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसमें होने वाले दुल्हन का लुक हर किसी को अपना दीवाना कर गया।
इन दिनों जिधर-देखो उधर ही बस अनंत-राधिका की शादी के चर्चे हैं। इसी बीच दोनों की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसकी कुछ झलकियां सामने आई हैं। इसमें अंबानी परिवार की होने वाली दुल्हन का लुक देखकर हर कोई राधिका की खूबसूरती का दीवाना हो गया है। दरअसल, राधिका का हल्दी सेरेमनी लुक पूरा असली फूलों वाला था। वहीं दुल्हन के दुप्पटे की खासियत जान हर किसी की निगाहें बस उसी पर ही टिक गई।
हीरे-मोती नहीं राधिका ने पहनी फूलों से बनी ज्वेलरी और...
हल्दी सेरेमनी से सामने आई राधिका की झलकियों में देखा जा सकता है कि उन्होंने येलो कलर का लहंगा पहना हुआ है, जिसे डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था, लेकिन इस दौरान सभी की निगाहें राधिका के दुपट्टे और ज्वेलरी पर टिक गई। दरअसल, अनंत की होने वाली दुल्हनिया ने हल्दी सेरेमनी में असली फूलों से बनी ज्वेलरी और दुपट्टा पहना हुआ था। जो दुल्हन के लुक में चार-चांद लगाने का काम कर रहे थे।
ज्लेवरी से दुपट्टे तक राधिका ने फूलों से कंप्लीट किया अपना लुक
राधिका मर्चेंट का दुपट्टा मोगरा के फूलों से बना था और बॉर्डर पर पीले गेंदे के फूल लगे हुए थे। वहीं अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हन ने हल्के मेकअप के साथ अपने लुक को ऑन पॉइंट रखा था। इसके साथ ही दुल्हन ने सुंदर फूलों की ज्वेलरी, चोकर नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स और एक हाथ में पूल के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था, जो मोगरा के कलियों से बने थे। काली बिंदी और आधे बंधे बालों में राधिका की खूबसूरती निखरकर सामने आ रही थी।
Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ राधिका का हल्दी सेरेमनी लुक
ऊपर से नीचें तक ताजे फूलों से बने दुपट्टे और ज्वेलरी से सजी राधिका का लुक जबरदस्त स्टाइल किया गया है। जिसे देखकर नजरें हटाना हर किसी के लिए मुश्किल है। वहीं जैसे ही राधिका की ये तस्वीरें सामने आईं वैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और हर किसी को अंबानी परिवार की नई दुल्हन का यह लुक खूब भा रहा है और वह जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें… फैशन ट्रेंड पर मीरा राजपूत ने खुलकर की बात
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 9 July 2024 at 21:18 IST