अपडेटेड 19 July 2025 at 19:34 IST
दिलीप जोशी ने डेढ़ महीने में घटाया 16 किलो वजन, वायरल हुई खबर तो TMKOC के ‘जेठालाल’ बोले- अरे यार, वो तो…
Dilip Joshi: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने डेढ़ महीने में 16 किलो वजन कम करने की अपनी वायरल खबर पर रिएक्ट किया है।
Dilip Joshi: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल (Jethalal) के किरदार से लोकप्रिय हुए दिलीप जोशी इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खबरों में बने हुए हैं। ऐसा सामने आया था कि दिलीप ने बिना जिम या डाइटिंग के 45 दिनों में 16 किलो वजन कम कर लिया है।
दिलीप जोशी टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि उन्होंने टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ दिया है। हालांकि, बाद में खुलासा हुआ था कि उन्होंने शो छोड़ा नहीं है, बस काम से कुछ दिनों का ब्रेक लिया था। अब उनकी वेट लॉस जर्नी खूब लाइमलाइट बटोर रही है।
दिलीप जोशी ने डेढ़ महीने में घटाया 16 किलो वजन
जहां लोग दिलीप जोशी के इस वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वहीं अब ऐसी जानकारी सामने आई है कि ये किस्सा उनके अतीत का है। जी हां, इसका खुलासा खुद जेठालाल ने किया है। एक्टर दिलीप जोशी हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में पहुंचे थे जहां रेड कार्पेट पर पोज देने के दौरान उनसे वजन घटाने का सीक्रेट पूछा गया।
इस सवाल पर दिलीप हंसने लग जाते हैं और कहते हैं- "अरे वो मैंने 1992 में किया था भाई, अभी पता नहीं किसी ने सोशल मीडिया पर चला दिया यार"। अब उनका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दिलीप जोशी ने कैसे घटाया इतना वजन?
दिलीप जोशी ने सालों पहले मैशेबल इंडिया को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने केवल दौड़कर (running) डेढ़ महीने में अपना 16 किलो वजन घटा लिया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने 1992 में एक फिल्म के लिए वेट लॉस किया था। उन्होंने ना जिम किया, ना डाइट। वो हर दिन 45 मिनट भागते थे।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 July 2025 at 19:34 IST