
अपडेटेड 19 July 2025 at 17:59 IST
Saiyaara OTT Release: बड़े पर्दे पर ‘सैयारा’ का जबरदस्त क्रेज, ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?
Saiyaara OTT Release: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' को लेकर लोगों में क्रेज तो था ही, लेकिन थिएटर में ऐसी सीटियां बजेंगी, ये तो शायद मेकर्स ने भी नहीं सोचा होगा। आप भी 'सैयारा' को लेकर उत्साहित हैं तो चलिए जान लेते हैं कि ये ओटीटी पर कब और कहां आएगी।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

मोहित सूरी कोई इंटेंस लव स्टोरी बना रहे हैं तो फैंस तो बेताब होंगे ही। ऐसा ही कुछ 'सैयारा' के साथ भी देखने को मिला। अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे न्यूकमर्स को दर्शकों ने खुली बांहों से स्वीकार किया।
Image: X
'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग की है। इस नंबर के साथ उसने ‘रेड 2’, ‘स्काई फोर्स’ और ‘सितारें जमीन पर’ जैसी बड़ी सुपरस्टार्स की फिल्मों को भी पछाड़ दिया।
Image: InstagramAdvertisement

जहां थिएटर में इस समय फिल्म 'सैयारा' ने कब्जा जमा रखा है, वहीं अब इसकी ओटीटी को लेकर भी डिटेल्स सामने आ गई हैं। फिल्म का स्ट्रीमिंग पार्टनर नेटफ्लिक्स है, यानि ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
Image: Instagram
अभी फिलहाल मेकर्स ने 'सैयारा' के ओटीटी स्ट्रीमिंग को लेकर कुछ ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। ऐसे में आमतौर पर थिएटर रिलीज के 45-60 दिनों के बाद फिल्में ओटीटी पर आती हैं।
Image: xAdvertisement

फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जहां इसका सामना 'तन्वी: द ग्रेट' और 'निकिता रॉय' जैसी मूवीज से हुआ है। हालांकि, अहान-अनीत की केमिस्ट्री के आगे सारी फिल्में फीकी पड़ गईं।
Image: X
फिल्म 'सैयारा' ने मॉर्निंग ऑक्यूपेंसी के मामले में 2025 की हर बॉलीवुड फिल्म को पछाड़ दिया है। ये 35.51% की मॉर्निंग ऑक्यूपेंसी के साथ विक्की कौशल की ‘छावा’ को भी पीछे छोड़ चुकी है।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 July 2025 at 17:59 IST