अपडेटेड 14 December 2025 at 07:56 IST

Sunil Pal को ये क्या हुआ? दुबले-पतले आए नजर, पैरों में चप्पल… फैंस को हुई चिंता, VIDEO

Sunil Pal: मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल सालों बाद पब्लिक अपीयरेंस देते नजर आए जहां उनका बदला हूलिया देख फैंस चिंता में आ गए हैं।

Sunil Pal | Image: X

Sunil Pal: मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल सालों बाद पब्लिक अपीयरेंस देते नजर आए जहां उनका बदला हूलिया देख फैंस चिंता में आ गए हैं। कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' की रिलीज के एक दिन पहले मुंबई में प्री-स्क्रीनिंग इवेंट रखा गया था जिसमें सुनील पाल को देख लोग हैरान रह गए हैं।

इस इवेंट में फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं, लेकिन कॉमेडियन सुनील पाल की उपस्थिति ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। 50 साल के कॉमेडियन बड़े अलग अंदाज में रेड कार्पेट पर पहुंचे थे।

सुनील पाल का घटता वजन देख फैंस हैरान

सुनील पाल एक ढीली-ढाली ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट में फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' के प्री-स्क्रीनिंग इवेंट में पहुंचे थे। उन्होंने सिर पर कैप भी लगाई हुई थी। कॉमेडियन इवेंट में चप्पल पहनकर पहुंचे थे जिसने तुरंत सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सुनील पाल का ये बदला-बदला लुक देखकर फैंस हैरान रह गए हैं और कॉमेडियन की सेहत को लेकर चिंतित हो रहे हैं। 

इवेंट से ढेर सारे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। ऐसे में लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर सुनील पाल को ये हुआ क्या है। एक यूजर ने ये भी लिखा कि कैसे बाकी सभी कॉमेडियन अपने करियर में कितना आगे बढ़ गए हैं लेकिन सुनील पाल अभी भी स्ट्रगल करते नजर आ रहे हैं। 

फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' की स्क्रीनिंग 

अनुकल्प गोस्वामी द्वारा निर्देशित फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' में कपिल शर्मा, आयशा खान, पारुल गुलाटी, त्रिधा चौधरी, वरीना हुसैन और मनजोत सिंह ने काम किया है। फिल्म की स्क्रीनिंग में टाइगर श्रॉफ, अमीषा पटेल, सुनील शेट्टी, तब्बू, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, भारती सिंह, अनिल कपूर, मनोज बाजपेयी, अर्चना पूरन सिंह, मनीष पॉल, जाकिर खान, जॉनी लीवर और आमिर खान जैसे स्टार्स ने शिरकत की। 

ये भी पढ़ेंः Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Day 2: दूसरे दिन आया कमाई में उछाल, फिर भी Dhurandhar के आगे फीकी पड़ी कपिल शर्मा की फिल्म

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 December 2025 at 07:56 IST