अपडेटेड 24 February 2025 at 12:22 IST

'कैंसर हुआ है, मिस इंडिया कॉन्टेस्ट नहीं जीता...',हिना खान की इस तस्वीर पर फिर भड़कीं रोजलिन खान, क्यों बार-बार ले रहीं पंगा?

टीवी एक्ट्रेस हिना खान के साथ शेयर की तस्वीर को लेकर रोजलिन खान ने रोहित बोस रॉय को ट्रोल किया है।

Rozlyn Khan Hina Khan Rohit Bose Roy | Image: Instagram

Rozlyn Khan on Hina Khan Photo: टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपनी कैंसर जर्नी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। इस गंभीर बीमारी से जूझने के बीच वो खुद को पॉजिटिव रखने के पूरी कोशिश कर रही हैं। लेकिन, एक्ट्रेस रोजलिन खान उन पर लगातार निशाना साध रही हैं। उनका दावा है कि हिना लाइमलाइट के लिए अपनी सेहत लेकर झूठ बोल रही हैं। इन सबके बीच, रोजलिन ने एक्टर रोहित बोस रॉय को भी नहीं छोड़ा और उनपर भी तंज कस दिया।

पिछले तीन दशकों से एक्टर रोहित बोस रॉय ने हिना खान के साथ एक फोटो शेयर की। इसमें हिना और रोहित साथ पोज दे रहे हैं। एक ओर हिना व्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं तो वहीं रोहित व्हाइट टीशर्ट और ब्लू जींस में दिखाई दे रहे हैं। दोनों की ये तस्वीर उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है।

रोहित ने हिना के लिए लिखा Appreciation post

खैर, रोहित बोस ने इस तस्वीर को पोस्ट कर हिना खान की हिम्मत की दाद दी। उन्होंने इस गंभीर बीमारी से लड़ने के उनके साहसी तरीके को सराहा। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- 'यह मेरी जानकारी में सबसे मजबूत लड़कियों में से एक के लिए एक प्रशंसा पोस्ट है… वो लड़ रही है और मुझे यकीन है कि वह समय के साथ इसे मात दे देगी। लेकिन जब वो लड़ रही होती है, तो उसके चेहरे की मुस्कान कभी नहीं जाती। आपको और हिम्मत मिले हिना खान।'

कैंसर हुआ है, मिस इंडिया कॉन्टेस्ट नहीं जीता- रोजलिन

अब एक्टर के इस पोस्ट पर रोजलिन खान ने रिएक्ट किया है। उन्होंने रोहित के पोस्ट को अपनी स्टोरी पर शेयर कर लिखा- 'भई क्या कर रहे हो? कोई सभ्य तस्वीर पोस्ट करते। लड़की को कैंसर हुआ है... मिस इंडिया कॉन्टेस्ट नहीं जीता है।'

हिना की मेडिकल रिपोर्ट शेयर कर किया दावा

इससे पहले रोजलिन खान ने हिना खान की मेडिकल रिपोर्ट शेयर कर सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने 20 फरवरी को अपने इंस्टा पर एक्ट्रेस की मेडिकल रिपोर्ट साझा की थी और दावा किया था कि हिना खान स्टेज 3 नहीं बल्कि स्टेज 2 कैंसर से पीड़ित हैं। इसके बाद यह पोस्ट आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया। बाद में महज 24 घंटे के भीतर ही इस पोस्ट को हटा दिया गया।

रोजलिन की पोस्ट को मेटा ने हटाया?

पोस्ट हटाने को लेकर रोजलिन खान ने बताया कि पोस्ट को उन्होंने नहीं बल्कि मेटा ने हटाया है। उन्होंने कहा कि जब से पोस्ट हटाई गई है तभी से बहुत लोग मैसेज और कॉल कर रहे हैं। मैंने पोस्ट नहीं हटाया है। पोस्ट को मेटा की ओर से हटाया गया है।

यह भी पढ़ें: 'मैं उस स्टेज पर हूं...', रोजलिन खान के आरोपों पर Hina Khan ने यूं दिया मुंहतोड़ जवाब

 

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 24 February 2025 at 12:20 IST