अपडेटेड 11 February 2025 at 20:47 IST
'काला मुंह करके गधे पर घुमाओ...', पेरेंट्स पर किए भद्दे कमेंट को लेकर Ranveer Allahbadia पर भड़के 'शक्तिमान'
Mukesh Khanna on Ranveer Allahbadia Contoversy: रणवीर अल्लाहबादिया के ‘अश्लील’ कमेंट पर अब 'शक्तिमान' फेम एक्टर मुकेश खन्ना ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
Mukesh Khanna on Ranveer Allahbadia Contoversy: समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया के ‘अश्लील’ कमेंट का मामला गर्माता जा रहा है। इस मामले पर 'शक्तिमान' फेम एक्टर मुकेश खन्ना ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
मुकेश खन्ना ने इस घटना पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गलत इस्तेमाल बताने के साथ ही रणवीर अल्लाहबादिया की आलोचना की। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट कर लिखा, 'ये दुखद है कि रणवीर अल्लाहबादिया जैसे सफल यूट्यूबर ने 'इंडिया गॉट लेटेंट' नामक शो में एक भयानक बयान दिया। माता-पिता और सेक्स से जुड़ा कुछ। इससे पूरा देश भड़क गया है।
हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए- मुकेश
उन्होंने आगे भड़कते हुए कहा, ‘ये आज हमारे देश के युवाओं को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने की दी गई अनुचित छूट को दर्शाता है। यह पहली बार नहीं है जब सीमा पार की गई हो। ये एक गंभीर अपराध है। इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। भविष्य में इस तरह के अभद्र और गैर जिम्मेदाराना बयान देने से लोगों को हतोत्साहित करने के लिए अपराधियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।’
'मुंह काला करके गधे पर बिठा…'
खन्ना ने कहा कि 'ऐसे लोगों के लिए मेरे पास एक सजा है। मुंह काला करके गधे पर बिठा का उन्हें शहर भर में घुमाना चाहिए। फिर अगली बार कोई नहीं करेगा!!!'
क्या है पूरा मामला जिस पर मच रहा बवाल?
समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से उनके माता-पिता को लेकर भद्दा सवाल पूछा था। इसके बाद सोशल मीडिया पर फूहड़ता भरे सवाल को लेकर रणवीर अल्लाहबादिया की जमकर आलोचना हुई। ऐसे में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मामले का संज्ञान लिया तो वहीं बी प्राक ने रणवीर के पॉडकास्ट में जाने का प्लान ही कैंसिल कर दिया।
मामले को बढ़ता देख रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली और स्वीकारा कि उनके द्वारा किया गया कमेंट सही नहीं था। इसके बावजूद उनके प्रति लोगों की नाराजगी कम होती नहीं दिख रही है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 11 February 2025 at 20:45 IST