अपडेटेड 27 February 2025 at 14:56 IST
सायली सालुंखे ने बताया, 'वीर हनुमान' में माता अंजनी का किरदार निभाने में उन्हें क्यों हुई थी हिचकिचाहट
अभिनेत्री सायली सालुंखे अपकमिंग पौराणिक शो ‘वीर हनुमान’ को लेकर उत्साहित हैं। शो में वह माता अंजनी की भूमिका में नजर आएंगी। उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से शो के बारे में बात की।
अभिनेत्री सायली सालुंखे अपकमिंग पौराणिक शो ‘वीर हनुमान’ को लेकर उत्साहित हैं। शो में वह माता अंजनी की भूमिका में नजर आएंगी। उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से शो के बारे में बात की। उन्होंने इस भूमिका को निभाने में अपनी शुरुआती हिचकिचाहट पर भी रोशनी डाली।
सायली ने खुलासा किया कि पौराणिक किरदार निभाना उनके लिए बिल्कुल नया अनुभव था, जिसके कारण उन्हें पहले थोड़ी हिचकिचाहट हुई। हालांकि, उन्होंने जल्द ही इसे एक रोमांचक चुनौती और अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर कुछ अलग करने के अवसर के रूप में देखा।
सालुंखे ने बताया, "मैं इस शो में माता अंजनी का किरदार निभा रही हूं। अगर मैं इस किरदार के सार को सही मायने में आत्मसात कर पाती हूं, तो यह मेरे लिए एक खास अनुभव होगा। ‘वीर हनुमान’ से पहले मैंने कोई पौराणिक किरदार नहीं निभाया था इसलिए यह मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव था। मैं शुरू में झिझक रही थी, लेकिन मैंने इसे एक चुनौती के रूप में देखा- अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने और कुछ अलग करने के अवसर के रूप में लिया।”
जब पौराणिक भूमिकाओं में टाइपकास्ट होने के बारे में पूछा गया, तो सायली ने स्वीकार किया कि यह इंडस्ट्री में एक सामान्य घटना है। उन्होंने कहा, “ टाइपकास्टिंग होती है। लोग ऐसे पात्रों के साथ गहरा संबंध बना लेते हैं और कभी-कभी वे स्क्रीन से परे भी उन पर विश्वास करना शुरू कर देते हैं। मुझे उम्मीद है कि अंजनी माता का मेरा चित्रण दर्शकों को पसंद आएगा। मैं चाहती हूं कि यह किरदार लोगों के दिलों और घरों तक पहुंचे। मैंने कभी उस तरह की भक्ति का अनुभव नहीं किया है, जहां लोग वास्तव में एक अभिनेता को उस देवता के रूप में देखना शुरू कर देते हैं जिसे वे निभाते हैं, लेकिन मेरे साथ ऐसा होता है, तो मैं इसे सम्मान के तौर पर लूंगी।”
सायली सालुंखे ने अपनी भूमिका की तैयारी के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में भी बताया। जब उनसे मेकअप और पोशाक के साथ ही अन्य परिवर्तन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार कि यह वास्तव में एक कठिन प्रक्रिया थी।
उन्होंने बताया, “ इसमें समय लगता है। गेटअप, मेकअप सब कुछ के लिए धैर्य की आवश्यकता होती है। लेकिन एक बार जब आप इसके आदी हो जाते हैं, तो आप इस प्रक्रिया का आनंद लेना शुरू कर देते हैं। शुरू में यह भारी लगता है, लेकिन समय के साथ आप इसके साथ तालमेल बिठा लेते हैं।”
20 फरवरी को बहुप्रतीक्षित पौराणिक नाटक ‘वीर हनुमान’ को श्रीराम घाट पर 3डी होलोग्राफिक स्काई प्रोजेक्शन के साथ उज्जैन में लॉन्च किया गया।
शो का प्रीमियर 11 मार्च को सोनी सब पर होगा।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 February 2025 at 14:56 IST