अपडेटेड 2 December 2025 at 16:25 IST

रूपाली गांगुली ने 'अनुपमा' के को-स्टार गौरव खन्ना को दिया खुला समर्थन, 'बिग बॉस 19' का देखना चाहती हैं विनर

Rupali Ganguly: 'बिग बॉस 19' का फिनाले नजदीक आ रहा है। इसी बीच शो 'अनुपमा' की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपने को-स्टार गौरव खन्ना को खुला सपोर्ट किया है।

Follow :  
×

Share


Rupali Ganguly supports finalist Gaurav Khanna | Image: X

Rupali Ganguly: 'बिग बॉस 19' के फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस समय शो के सबसे चर्चित फाइनलिस्ट गौरव खन्ना बने हुए हैं। जैसे-जैसे फिनाले आगे बढ़ रहा है, उनके जीतने को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। इसी बीच 'अनुपमा' की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने गौरव खन्ना को खुला समर्थन जताया है। उन्होंने कहा है कि शो जीतने के वह पूरे हकदार हैं। उन्होंने अपने को-स्टार को खुला समर्थन जताया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने और क्या बोला है?

‘बिग बॉस 19’ पर बात करते हुए क्या बोलीं रुपाली गांगुली

मुंबई में एक इवेंट के दौरान रुपाली गांगुली ने गौरव खन्ना को लेकर समर्थन जताते हुए कहा कि वह शो जीतने के पूरे हकदार हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे अमाल मलिक बहुत पसंद हैं। फरहाना और तान्या ने भी शानदार कंटेंट दिया है। और गौरव जीतेंगे तो मजा आ जाएगा… आप ही कपाड़िया जी।'
बता दें कि गौरव खन्ना ने 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई। वे एक्ट्रेस के ऑन-स्क्रीन पार्टनर थे और दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। जब गौरव ने अचानक शो छोड़ा, तभी से उनके और रूपाली के बीच अनबन की खबरें उठने लगीं। लेकिन रूपाली का उनका सपोर्ट इन अफवाहों को झूठा साबित करता है।

 

गौरव ने भी खोला अपने रिश्ते का राज

हाल ही में गौरव खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे रूपाली को ‘दोस्त’ जैसे टैग में नहीं बांधते, लेकिन उनसे बहुत कुछ सीखते हैं। उन्होंने कहा कि वे ऐसे इंसान नहीं हैं जो किसी को भी कभी भी फोन करके अपनी बातें शेयर कर सकें, इसलिए उनके रिश्ते को ‘फ्रेंडशिप’ शब्द में बांधना सही नहीं होगा। उन्होंने सुधांशु पांडे के साथ अपने कनेक्शन पर भी बात की और बताया कि वे काफी आध्यात्मिक हैं बहुत अच्छे सिंगर भी हैं।

कब होगा 'बिग बॉस 19' का फिनाले

फिनाले से पहले अशनूर कौर और शहबाज बदेशा बाहर हो चुके हैं। अब शो में सिर्फ छह लोग बचे हैं, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, मालती चाहर, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे। गौरव टिकट टू फिनाले जीतकर पहले फाइनलिस्ट बन चुके हैं और पूरे सीजन में मजबूत खिलाड़ी के तौर पर सामने आए हैं। फिनाले 7 दिसंबर को जियोहॉटस्टार और कलर्स पर प्रसारित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: सामंथा रुथ प्रभू-राज की शादी के बाद एक्स वाइफ का पहला पोस्ट वायरल

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 2 December 2025 at 16:25 IST