अपडेटेड 26 December 2025 at 12:36 IST
Viral Video: रुपाली गांगुली की मां ने धुरंधर के गाने पर किया बेफिक्र डांस, आदित्य धर ने किया कुछ ऐसा कॉमेंट; सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों 'अनुपमा' स्टार रुपाली गांगुली की मां, रजनी गांगुली का एक बेहद प्यारा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रजनी गांगुली फिल्म 'धुरंधर' के लोकप्रिय गाने पर पूरी मस्ती और बेफिक्री के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। उनकी इस ऊर्जा और चेहरे की मुस्कान ने नेटिजन्स का दिल जीत लिया है।
Viral Video : सोशल मीडिया पर धुरंधर का फीवर बढ़ता ही जा रहा है। इस फिल्म के गाने लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं। वहीं इसी बीच एक वीडियो ऐसा आया है, जिसने सभी को इंस्पायर कर दिया है। हाल ही में रुपाली गांगुली की मां, रजनी गांगुली का एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें वह अपनी उम्र को धता बताते हुए बेहद एनर्जी के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं, आदित्य धर ने खुद कमेंट भी किया है और इसपर कई फिल्म-टीवी स्टार्स ने भी कॉमेंट किए हैं।
उम्र को मात देता 'धुरंधर' अंदाज
वायरल वीडियो में रुपाली की मां फिल्म 'धुरंधर' के ट्रैक गाना 'तेनू शरारत सिखावा' पर थिरकती दिख रही हैं। सफेद बालों और सादगी भरे पहनावे में रजनी गांगुली के चेहरे पर जो खुशी और आत्मविश्वास है, उसने नेटिजन्स का दिल जीत लिया है।
उन्होंने जिस तरह से गाने की बीट्स को पकड़ा है, वह यह साबित करता है कि डांस की कोई उम्र नहीं होती है।
आदित्य धर के कमेंट ने जीता दिल
इस वीडियो पर सबसे ज्यादा ध्यान फिल्म निर्देशक और यामी गौतम के पति आदित्या धर के कमेंट ने खींचा। उन्होंने लिखा बेस्ट, बेस्ट, बेस्ट...। वहीं रुपाली गांगुली ने भी मां के वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा कि मम्मी रॉकस्टार और हार्ट इमोजी बनाई।
ये भी पढ़ें - Guru Gobind Singh Ji 5Ks Vision: गुरु गोबिंद सिंह के बनाए सिख धर्म के पांच ककार का क्या है महत्व? जिसने बदल दिया इतिहास
रील पर बड़े-बड़े फिल्म-टीवी स्टार्स ने किया कॉमेंट
रुपाली गांगुली की मां के इस वीडियो पर लोगों ने खूब प्यार बरसाया। इतना ही नहीं, इस पर फिल्म और टीवी स्टार्स ने भी कॉमेंट किया है। क्रिस्टल डीसूजा और राइटर ताहिरा कश्यप ने रॉकस्टार लिखकर एक्ट्रेस की मां का हौसला बढ़ाया। रणवीर सिंह लिखते हैं कि हाहाहा सुपर, गौहर खान ने लिखा कि मैं अपने 80s में ऐसे ही रहना चाहती हूं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 26 December 2025 at 12:36 IST