अपडेटेड 18 March 2025 at 14:21 IST

'चाहिए क्या इस औरत को', कैंसर पीड़ित Hina Khan के पीछे हाथ धोकर पड़ीं रोजलिन, उमराह को लेकर कहा- अल्लाह जिसे बुलाता है...

Rozlyn Khan slams Hina Khan: कैंसर सर्वाइवर रोजलिन खान ने एक बार फिर हिना खान पर निशाना साधा। रोजलिन पहले हिना पर इलाज को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगा चुकी हैं।

Rozlyn Khan slams Hina Khan | Image: X

Rozlyn Khan slams Hina Khan: कैंसर सर्वाइवर एक्ट्रेस रोजलिन खान ने एक बार फिर हिना खान पर निशाना साधा है। हिना का इन दिनों स्टेज 3 के ब्रेस्ट कैंसर का इलाज चल रहा है। रोजलिन पहले भी टीवी एक्ट्रेस पर ‘हमदर्दी’ बटोरने का आरोप लगा चुकी हैं। इस बार, फिर उन्होंने बिना नाम लिए हिना के हालिया पोस्ट पर सवाल उठाए हैं।

हिना खान ने रमजान के महीने में उमराह किया। वो लगातार मक्का से अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए बताया था कि कैसे कीमोथेरेपी के चलते उनके नाखूनों का रंग उड़ गया है और उनके नाखून नाजुक हो गए हैं। 

कैंसर पीड़ित हिना खान पर फिर बरसीं रोजलिन खान

रोजलिन खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस को एक बार फिर घेर लिया है। उन्होंने हिना का नाम नहीं लिया लेकिन उनका पोस्ट ये समझने के लिए काफी है कि उनका निशाना उन्हीं पर था।

रोजलिन ने लिखा है- “क्या मैं किसी के नाखून के रंग के बारे में बात करते पर असंवेदनशील हो रही हूं? यह नॉर्मल है डार्लिंग, हर कैंसर मरीज के लिए। ये जानलेवा नहीं है। यहां तो आंतों से खून निकला, जोड़ों से खून बहा लेकिन मैं कभी पब्लिसिटी के लिए नहीं रोई। चाहिए क्या इस औरत को?”

उन्होंने अपने पोस्ट में उमराह करने को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि ‘उमराह आसान नहीं होता। अल्लाह जिसे बुलाता है, केवल वही जाता है। केवल मुसलमानों को पता है कि तवाफ के दौरान कितना चलना पड़ता है। देखकर अच्छा लगा कि वो ऐसा कर पा रही हैं। अल्लाह का शुक्र करो, इतना नाशुक्र ना बनो कि अल्लाह बुरा मान जाए’।

‘सोचा नहीं था’- उमराह करने पर बोलीं हिना खान

हिना खान ने उमराह का एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने एक इमोशनल कैप्शन लिखा। एक्ट्रेस ने लिखा कि कैसे उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि सर्जरी के साढ़े तीन महीने बाद ही वो उमराह कर पाएंगी। उन्होंने सोच रखा था कि वो इस बार कोई ‘स्टंट’ नहीं करेंगी लेकिन अल्लाह उन्हें बुला रहा था और उन्हें पवित्र काबा को छूने का मौका भी मिला। हिना ने कहा कि ऐसी तबीयत में ये काफी मुश्किल था।

ये भी पढ़ेंः '15 घंटे की कैंसर सर्जरी, केवल हमदर्दी बटोर रहीं...'; Hina Khan को इस एक्ट्रेस ने लगाई लताड़, दे डाली चुनौती

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 March 2025 at 14:21 IST