अपडेटेड 19 January 2025 at 19:07 IST

'15 घंटे की कैंसर सर्जरी, केवल हमदर्दी बटोर रहीं...'; Hina Khan को इस एक्ट्रेस ने लगाई लताड़, दे डाली चुनौती

Rozlyn Khan slams Hina Khan: रोजलिन खान ने हिना खान को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि हिना हमदर्दी बटोरने के लिए गलत जानकारी फैला रही हैं।

Follow : Google News Icon  
Rozlyn Khan slams Hina Khan
हिना खान पर बरसीं रोजलिन खान | Image: instagram

Rozlyn Khan slams Hina Khan: एक्ट्रेस रोजलिन खान ने मशहूर अदाकारा हिना खान को जमकर फटकार लगाई है। रोजलिन खुद एक स्टेज 4 कैंसर सर्वाइवर हैं। वो हिना द्वारा अपने कैंसर इलाज को लेकर किए गए दावों से खफा हो गई हैं। उन्होंने ‘टीवी की अक्षरा’ की जमकर आलोचना की है।

गौरतलब है कि हिना खान का इस समय स्टेज 3 के ब्रेस्ट कैंसर का इलाज चल रहा है। रोजलिन का आरोप है कि हिना अटेंशन पाने के लिए कैंसर और अपने इलाज को लेकर भ्रामक जानकारी फैला रही हैं।

हिना खान पर क्यों बरसीं एक्ट्रेस रोजलिन खान?

रोजलिन खान ने हाल ही में बॉलीवुड बबल से बातचीत में हिना खान को खूब लताड़ा है। उन्होंने कीमोथेरेपी में घूमने से लेकर 15 घंटे की सर्जरी जैसी चीजों को लेकर हिना से सवाल किए।

उनके मुताबिक, “स्टेज 3 में पहले सर्जरी, कीमोथेरेपी और फिर रेडिएशन होता है। ये हैं प्रोसीजर...जब मैं हिना खान को 15 घंटे की सर्जरी कहते हुए सुनती हूं तो मुझे हैरानी होती है। 15 घंटे किस बात की सर्जरी चली? मास्टेक्टॉमी? जब वह ऑपरेशन थियेटर से बाहर आई तो परिवार के लिए मुस्कुराने लगी, क्या बकवास है। जब मेरी मास्टेक्टॉमी हुई थी तो मुझे तीन दिनों के लिए सुला दिया गया था। किसी को इतनी जल्दी होश नहीं आता है।”

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि हिना खान केवल सुर्खियों में आने के लिए इस चीज को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही हैं। रोजलिन ने कहा- “मास्टेक्टॉमी में पूरे स्तन को हटा दिया जाता है और फिर पुनर्निर्माण किया जाता है। और अब तक उन्होंने मास्टेक्टॉमी को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। यह एक सुपर मेजर सर्जरी है जिसमें 8 से 10 घंटे तक लग जाते हैं क्योंकि बीच-बीच में सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे जाते हैं। जबकि मरीज अभी भी ऑपरेशन थिएटर में सो रहे होते हैं। अपनी कीमोथेरेपी के दौरान भी वह दुनिया भर में घूम रही थीं जिसका कोई सेंस नहीं बनता। ये कैंसर प्रोटोकॉल के खिलाफ है।”

"हिना खान बस हमदर्दी बटोर रहीं…"

रोजलिन ने आगे सवाल किया कि अगर हिना इतनी बहादुर और शेरनी बनती हैं तो लोगों को अपना गंजा सिर क्यों नहीं दिखा रही हैं। उन्होंने कहा कि “स्टेज 3 पर होने पर रेडिएशन से गुजरना पड़ता है। हिना सबको अंधेरे में रख रही हैं क्योंकि उन्हें पता है कि ज्ञानी लोग उनका झूठ पकड़ लेंगे। मैं उन्हें अपनी रिपोर्ट इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का चैलेंज देती हूं। ये केवल उन्हें हमदर्दी दिलाने के लिए पीआर एक्टिविटी है”।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः सैफ अली खान का हमलावर निकला बांग्लादेशी? भड़के मनोज तिवारी बोले- ऐसे घुसपैठिए चाहे मुसलमान हो...

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 19 January 2025 at 19:07 IST