अपडेटेड 7 August 2025 at 07:50 IST
‘धज्जियां उड़वा दीं, मुझे लगा मैं कौन हूं…’; तलाक के बाद रिद्धि डोगरा को किस बात का हुआ पछतावा?
Ridhi Dogra: रिद्धि डोगरा को टीवी शो ‘मर्यादा’ के सेट पर अपने को-स्टार राकेश बापट से प्यार हो गया था जिसके बाद 2011 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, जब 2019 में वो अलग हुए तो फैंस का दिल टूट गया।
Ridhi Dogra: रिद्धि डोगरा ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपने हुनर से अच्छी-खासी पहचान बना ली है। फैंस उनके द्वारा निभाए गए दमदार किरदारों को काफी पसंद करते हैं। निजी जिंदगी में भी वो तलाक के दर्द से गुजर चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि कैसे प्यार की खातिर उन्होंने खुद को ही नीचे गिरा दिया था।
रिद्धि डोगरा को अपने टीवी शो ‘मर्यादा’ के सेट पर अपने को-स्टार राकेश बापट से प्यार हो गया था जिसके बाद 2011 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, जब 2019 में वो अलग हुए तो फैंस का दिल टूट गया।
रिद्धि डोगरा ने प्यार के लिए गिराई सेल्फ-रिस्पेक्ट
‘जवान’ एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने हाल ही में इंस्टैंट बॉलीवुड को इंटरव्यू दिया था जिसमें उनसे पूछा गया कि प्यार के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा क्रेजी चीज क्या की है। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने जो कहा, वो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
रिद्धि डोगरा ने कहा कि उन्हें पछतावा है कि उन्होंने प्यार में अपनी सेल्फ-वर्थ और सेल्फ-रिस्पेक्ट की धज्जियां उड़वा दीं। उनके मुताबिक, “अपने बारे में, अपने स्वाभिमान (सेल्फ-रिस्पेक्ट) के बारे में फिक्र ना कर के, मैंने बेइंतहा प्यार किया। तो मुझे लगता है कि प्यार के लिए जो मैंने सबसे पागलपन भरा काम किया है, वो ये है। ये किसी को भी नहीं करना चाहिए क्योंकि यह एक गिरावट है।”
रिद्धि डोगरा को किस बात का पछतावा?
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो ये प्यार नहीं है। उन्होंने सलाह दी कि प्यार की खातिर कभी अपने आप को और अपनी सेल्फ-रिस्पेक्ट को मत गिराओ। उन्होंने कहा कि वो दोबारा किसी के लिए इस हद तक नहीं जाएंगी। हालांकि, रिद्धि डोगरा ने ये भी कहा कि तलाक के बाद वो दोबारा प्यार करने के लिए तैयार हैं।
इंटरव्यू में रिद्धि ने कहा- “ये प्यार नहीं है। प्लीज अपने सेल्फ-वर्थ और सेल्फ-रिस्पेक्ट की धज्जियां मत उड़ाइए क्योंकि बदले में आप बस यही सोचते रह जाते हो कि 'मैं कौन हूं'।”
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 August 2025 at 07:50 IST