अपडेटेड 14 July 2024 at 17:24 IST
Bigg Boss OTT 3: रवि किशन ने क्यों लगाई शिवानी कुमारी को फटकार? फूट-फूटकर रोईं
Actor रवि किशन ने कहा कि किसी का अपमान करने के लिए भाषा को ढाल के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
Bigg Boss OTT Season 3: विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में सांसद और अभिनेता किशन मुख्य अतिथि के तौर पर नजर आने वाले हैं। वह घर की सदस्य शिवानी कुमारी को उनकी भाषा और व्यवहार के लिए फटकार लगाते दिखेंगे।
आने वाला वीकेंड का वार एपिसोड से चैनल ने प्रोमो शेयर किया। जिसमें देखा जा सकता है कि होस्ट अनिल कपूर शिवानी से पूछते हैं कि क्या वह अपने गांव के नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही हैं? अनिल कपूर ने पूछा, ''शिवानी, क्या आप अपने बर्ताव से गांव की संस्कृति को आगे बढ़ा रही हैं?'' इस पर शिवानी ने हां में जवाब दिया।
इसके बाद उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के केराकत निवासी रवि किशन ने कहा कि किसी का अपमान करने के लिए भाषा को ढाल के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। रवि किशन ने कहा, "भाषा की आड़ में आप किसी को अपमानित तो नहीं कर सकती...तुम छेड़ती हो ये गलत है।"
एक्टर के इस कमेंट पर शिवानी फूट-फूट कर रोने लगी। उसने अपनी मां की कसम खाते हुए कहा कि वह इसी तरह से बात करती है और उसका किसी को अपमानित करने का इरादा नहीं है। इस पर रवि किशन कहते हैं, "...वो सब कुछ जानता हूं, लेकिन शिवानी किसी को अपमानित करके अपने आप को आगे बढ़ाना, भारत में कोई भाषा कोई भी संस्कृति नहीं सिखाती।''
चैनल ने प्रोमो को कैप्शन दिया, ''भाषा की आड़ में आप किसी को अपमानित तो नहीं कर सकते''- रवि किशन क्या शिवानी को यह समझा पाएंगे?''
'वीकेंड का वार' के शनिवार वाले एपिसोड में, होस्ट को वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित की आलोचना करते हुए देखा गया। अनिल कपूर ने कहा कि उनके (चंद्रिका) पास कोई मुद्दा नहीं है और वह घर में हमेशा एक 'पीड़ित' की तरह रहती हैं। होस्ट ने उन्हें 'पाखंडी' करार दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियोसिनेमा प्रीमियम पर प्रसारित होने वाले शो में सबसे कम वोट मिलने के बाद चंद्रिका को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 14 July 2024 at 17:24 IST