अपडेटेड 28 January 2025 at 19:32 IST

पाकिस्तान की बहू बनेंगी राखी सावंत? PAK में निकाह, भारत में रिसेप्शन और हनीमून... तीसरी शादी को लेकर खुद बताया पूरा प्लान

46 साल की राखी सावंत ने पाकिस्तान में शादी का प्लान कर लिया है। इसके बारे में खुद उन्होंने खुलासा किया। राखी ने यह भी बताया उनका होने वाला दूल्हा कौन होगा?

Follow :  
×

Share


Rakhi Sawant | Image: Instagram, X

Rakhi Sawant News: 'कंट्रोवर्सी क्वीन' राखी सावंत एक बार फिर अपने रिलेशन और शादी को लेकर सुर्खियों में आई हैं। एक्ट्रेस तीसरी शादी के लिए तैयार हैं और इस बार वो पाकिस्तान की बहू बनने जा रही हैं।

जी हां, 46 साल की राखी सावंत ने पाकिस्तान में शादी का प्लान कर लिया है। इसके बारे में खुद उन्होंने खुलासा किया। राखी ने यह भी बताया उनका होने वाला दूल्हा कौन होगा?

किससे तीसरी शादी का प्लान कर रही हैं राखी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राखी ने अपनी तीसरी शादी को लेकर बड़ा ऐलान किया हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि पाकिस्तान से उन्हें कई रिश्ते आ रहे हैं।

राखी सावंत ने हाल ही में बताया है कि उन्हें कई रिश्ते पाकिस्तान में मिल रहे हैं। वह इनमें से किसी के बारे में सोच सकती हैं। इन्हीं रिश्तों में से एक रिश्ता डोडी खान का भी है। वह राखी को शादी के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर प्रपोज कर चुके हैं।

राखी ने कहा कि मैं जब पाकिस्तान गईं तो उन्होंने मुझे देखा कि मेरी पिछली दो शादियों ने मुझे कितना परेशान किया। मैं पाकिस्तान में शादी करने के बारे में निश्चित तौर पर सोच सकती हूं। इस दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों पर भी बात करती नजर आईं। राखी ने कहा कि एक-दूसरे के बिना भारतीय और पाकिस्तानी नहीं रह सकते। पाकिस्तान के लोग मुझे बहुत पसंद हैं। वहां मेरे बहुत फैंस हैं।”

शादी से लेकर हनीमून का बना लिया पूरा प्लान?

आगे राखी ने डोडी खान संग रिश्ते पर बात की। उन्होंने इस्लामिक रीति-रिवाजों के साथ पाकिस्तान में शादी करने की बात कही। साथ ही रिसेप्शन-हनीमून और दुबई में बसने का प्लान भी बताया। राखी ने कहा कि वह शादी तो पाकिस्तान में करेंगी, लेकिन रिसेप्शन भारत में होगा। हम अपने हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड या नीदरलैंड जाएंगे। हम दुबई में बस जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कई ऐसे पाकिस्तानी और इंडियन कपल्स हैं, जो शादी करके यूएस और दुबई सेटल हो गए और अच्छे से जिंदगी गुजार रहे हैं।

कौन हैं डोडी खान?

बात डोडी खान की करें तो जिन्होंने राखी सावंत को प्रपोज किया है। वह पाकिस्तान एक्टर और मॉडल बताए जा रहे हैं। उन्होंने खुद को फिटनेस फ्रीक भी बताया है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 22 हजार फॉलोअर्स हैं।

राखी सावंत की दो शादियां टूट चुकी हैं। उनकी पहली शादी रितेश सिंह और दूसरी शादी आदिल खान दुर्रानी से हुई थी।

यह भी पढ़ें: रीढ़ में चाकू का टुकड़ा... गहरे जख्म, फिर इतनी जल्दी ठीक कैसे हुए सैफ अली खान? बहन सबा पटौदी ने दिया करारा जवाब

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 28 January 2025 at 18:54 IST