अपडेटेड 28 January 2025 at 11:25 IST
रीढ़ में चाकू का टुकड़ा... गहरे जख्म, फिर इतनी जल्दी ठीक कैसे हुए सैफ अली खान? बहन सबा पटौदी ने दिया करारा जवाब
सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास से चाकू का टुकड़ा निकाला गया, 6 घंटे तक उनकी सर्जरी हुई, फिर वो इतनी जल्दी अपने पैरों पर चलने कैसे लगे? बहन सबा पटौदी ने दिया जवाब।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Saif Ali Khan Stabbing Case: जब से बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं, तब से उनकी हेल्थ और हमले को लेकर तमाम तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। शिवसेना नेता संजय निरुपम और नितेश राणे ने भी सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि इतने गहरे जख्म और लंबी सर्जरी के बाद वो इतनी जल्दी स्वस्थ्य हो गए। अब सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने अपने भाई के लिए स्टैंड लिया है और उनके आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
16 जनवरी की रात एक्टर सैफ अली खान पर एक शख्स ने हमला कर दिया। कहा जा रहा है कि हमलावर चोरी के मकसद से सैफ के घर में घुसा था। इस दौरान दोनों में भिड़ंत भी हुई और आरोपी ने सैफ पर चाकू से 4-5 वार किए। इस हादसे में सैफ अली खान बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने बताया कि सैफ खून से लथपथ थे।
सैफ इतनी जल्दी ठीक कैसे हो गए?
जब सैफ अली खान हमले के 5 दिन बाद लीलावती अस्पताल से बाहर आए तो लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए। सोशल मीडिया के जरिए कई लोगों ने ये सवाल पूछा कि डॉक्टरों के मुताबिक सैफ को गंभीर चोट लगी थी। उनकी रीढ़ की हड्डी के ठीक पास से चाकू का टुकड़ा निकाला गया, 6 घंटे तक उनकी सर्जरी हुई, फिर वो इतनी जल्दी अपने पैरों पर चलने कैसे लगे? सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने आलोचकों को जवाब दिया है।
सबा पटौदी ने क्या कहा?
सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर द फिल्मी ऑफिशियल की पोस्ट को दोबारा साझा किया, जिसमें लिखा है, "खुद को शिक्षित करें।'' उन्होंने आगे लिखा, ''लोगों ने सैफ के जल्दी ठीक और रिकवर होने की बात कही है, जिसके बाद डॉक्टरों ने इसके पीछे की वजह समझाई है। सबा ने आगे लिखा कि पूरी बात समझने के लिए नीचे इमेज पर क्लिक करें।
Advertisement

पोस्ट खोलने पर एक लंबा पोस्ट मिला जिसमें लिखा है, ''हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक कृष्णमूर्ति ने चाकू के कई घावों के कारण सर्जरी के बाद सैफ अली खान के 5 दिन में ठीक होने पर संदेह को खारिज कर दिया। रीढ़ की सर्जरी के बाद अपनी 78 वर्षीय मां के चलने का वीडियो साझा करते हुए डॉ. दीपक ने कहा, "जिन लोगों की कार्डियक बाईपास सर्जरी हुई है, वे तीसरे/चौथे दिन सीढ़ियां चढ़ते हैं।
Advertisement
मुंबई पुलिस की गिरफ्त में सैफ अली खान हमले का आरोपी
सैफ अली खान पर हमला करने के 76 घंटे बाद मुंबई पुलिस ने हमलावर को ठाणे से पकड़ा। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गलत बताया लेकिन जांच-पड़ताल के बाद पता लगा कि उसका अली नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद है। आरोपी फिलहाल मुंबई पुलिस की गिरफ्त में है और उससे इस मामले में पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि शरीफुल बांग्लादेश का निवासी है। शहजाद की हिरासत 29 जनवरी, 2025 तक बढ़ा दी गई है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 January 2025 at 11:25 IST