अपडेटेड 21 July 2024 at 10:19 IST
राहुल वैद्य ने नव्या से पूछा सवाल, तो लाडली ने क्यूट एक्सप्रेशन के साथ दिया जवाब
सिंगर राहुल वैद्य और एक्ट्रेस दिशा परमार फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक हैं। यह जोड़ा अपनी लाडली संग क्वालिटी टाइम बिता रहा है। पापा राहुल ने अपनी नन्ही परी का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है।
सिंगर राहुल वैद्य और एक्ट्रेस दिशा परमार फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक हैं। पिछले साल उनके परिवार में एक खूबसूरत परी आई थी। यह जोड़ा अपनी लाडली संग क्वालिटी टाइम बिता रहा है। पापा राहुल ने अपनी नन्ही परी का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है।
राहुल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें 10 महीने की नव्या बेबी पिंक ड्रेस में नजर आ रही है और पपीता खाती दिख रही है जबकि उनकी मां दिशा उनके बगल में बैठकर अपना लंच कर रही हैं।
नव्या ने क्यूट एक्सप्रेशन के साथ दिया जवाब
वीडियो में राहुल को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "आई लव यू... तुम क्या खा रही हो? पपीता?" इस पर नव्या ने क्यूट एक्सप्रेशन दिया। इस पोस्ट को शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा, “हमारी सनशाइन आज 10 महीने की हो गई।” दिशा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर यही वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "माई बेबी" इसके बाद रेड हार्ट वाला इमोजी शेयर किया।
कपल ने साल 2021 में रचाई शादी
इस जोड़े ने 16 जुलाई 2021 को शादी की थी और 20 सितंबर 2023 उनकी दुनिया में नव्या ने कदम रखा था। दिशा गुजराती परिवार से हैं जबकि राहुल मराठी हैं। दोनों की लव स्टोरी एक कमेंट 'लव इट' से शुरू हुई थी, जो दिशा ने राहुल के एक सॉन्ग पर किया था। इस कमेंट पर राहुल का रिप्लाई आया और यहां से दोनों के बीच मैसेज के जरिए बातचीत शुरू हो गई। कुछ दिन बाद दोनों ने एक-दूसरे के नंबर लिए और बातचीत करते हुए करीब आए।
राहुल ने 'बिग बॉस 14' में दिशा के बर्थडे पर उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। राहुल ने अपने करियर की शुरुआत सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 1' से की, जहां वह दूसरे रनर-अप बने। उन्होंने 'जो जीता वही सुपर स्टार' और 'म्यूजिक का महा मुकाबला' जैसे शो जीते। सिंगर ने 'बिग बॉस 14' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11' में भी हिस्सा लिया।
राहुल वैद्य और दिशा परमार वर्कफ्रंट
राहुल ने 'एक रुपैया', 'बेन्तेहां (अनप्लग्ड)', 'इट्स ऑल अबाउट टुनाइट' और 'मेरी जिंदगी' जैसे कई गाने गाए हैं। दूसरी ओर, दिशा ने 2012 में 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' से एक्टिंग की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने पंखुड़ी गुप्ता की भूमिका निभाई। इसके बाद उन्होंने 'वो अपना सा', 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' और 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' जैसे शो में काम किया।
यह भी पढ़ें: बारिश या उमस भरी गर्मी? देश में कहां-कैसा रहेगा आज का मौसम, जानें अगले कुछ दिनों का हाल
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 21 July 2024 at 10:04 IST