अपडेटेड 21 August 2024 at 08:45 IST

41 की उम्र में प्रेग्नेंट होने पर युविका चौधरी का बड़ा खुलासा, बोलीं- नैचुरली कंसीव नहीं किया…

Yuvika Chaudhary: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने कुछ समय पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि क्या उन्होंने नैचुरली कंसीव किया है।

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला | Image: instagram

Yuvika Chaudhary: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने कुछ समय पहले ही अपनी पहली प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। दोनों पहली बार रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में मिले थे और बाहर आकर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। अब शादी के 6 साल बाद कपल अपनी पहली संतान का दुनिया में स्वागत करने के लिए तैयार है। इस बीच, एक्ट्रेस ने उन लोगों को जवाब दिया है जो उनसे नैचुरल प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल कर रहे थे।

युविका चौधरी के प्रेग्नेंट होने की खबर जबसे सामने आई है, तबसे ही फैंस उनसे सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने नैचुरल तरीके से कंसीव किया है या आईवीएफ का सहारा लिया है। अब एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए व्लॉग में इस चीज का खुलासा कर दिया है।

युविका चौधरी ने अपनी प्रेग्नेंसी पर उठे सवाल पर दिया जवाब

युविका चौधरी बहुत जल्द मां बनने वाली हैं और अपनी जिंदगी के इस नए चैप्टर के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। अब उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में खुलासा किया है कि क्या उन्होंने नैचुरली अपने बेबी को कंसीव किया है या किसी टेक्नोलॉजी की मदद ली है। तो युविका ने अपने वीडियो में बताया कि उन्होंने मां बनने के लिए IVF यानि 'इन विट्रो फर्टिलाइजेशन' नाम के एक साइंटिफिक प्रोसेस का सहारा लिया है क्योंकि वह नैचुरली कंसीव नहीं कर पा रही थीं। 

युविका चौधरी ने खुल्लम खुल्ला ये चीज स्वीकार की है कि उन्होंने मां बनने के लिए IVF की मदद ली है। आजकल कई महिलाएं इस साइंटिफिक प्रोसेस की मदद से ही अपनी गोद भर पा रही हैं। हालांकि, युविका ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा और बोला कि बाकी सवालों के जवाब वो अपने अगले वीडियो में देंगी। 

युविका चौधरी के लिए प्रिंस ने रखी बेबी शॉवर सेरेमनी

कुछ दिनों पहले रोडीज फेम प्रिंस नरूला ने अपनी खूबसूरत पत्नी युविका चौधरी के लिए गोद भराई की रस्म यानि बेबी शॉवर सेरेमनी रखी थी। इस इवेंट में युविका ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनकर पहुंचीं जिसमें वह काफी प्यारी लग रही थी। सेरेमनी से कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे जिसमें युविका और प्रिंस को कपल डांस करते देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः Stree 2: तमन्ना ने 3 मिनट के गाने के लिए ली इतनी मोटी फीस, नोरा के कमरिया डांस से 300% ज्यादा वसूले

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 August 2024 at 08:45 IST