अपडेटेड 12 September 2024 at 11:30 IST
एजाज से ब्रेकअप के बाद पवित्रा का ऐसा हुआ हाल, मांग में भरा सिंदूर, बोलीं- पति और बच्चा नहीं चाहिए
Pavitra Punia: टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने कुछ दिन पहले अपनी सिंदूर भरी तस्वीरें शेयर करते हुए सबको हैरान कर दिया था। अब उन्होंने इसका सच बताया है।
Pavitra Punia: टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने कुछ दिन पहले अपनी सिंदूर भरी तस्वीरें शेयर करते हुए सबको हैरान कर दिया था। फैंस को लगा कि एजाज खान से ब्रेकअप करने के बाद उन्होंने चोरी छुपे शादी रचा ली है। अब एक्ट्रेस ने सिंदूर लगाने के पीछे के राज से पर्दा हटा दिया है।
पवित्रा पुनिया और एजाज खान साढ़े तीन साल साथ रहे और 2020 में सगाई भी कर ली थी। उनके प्रपोजल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि दोनों जल्द शादी कर लेंगे। हालांकि, इससे पहले ही पवित्रा और एजाज ने ऐलान कर दिया कि दोनों हमेशा के लिए अलग हो चुके हैं।
एजाज खान से ब्रेकअप के बाद पवित्रा पुनिया ने रचाई शादी?
एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वो साड़ी, हाथ-पैर में मेहंदी और मांग में सिंदूर लगाए नजर आईं। ये तस्वीरें आग की तरह फैल गई और फैंस तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे कि उन्होंने गुपचुप शादी कर ली है। हालांकि, अब पवित्रा ने टेली मसाला से बातचीत में बताया कि ऐसा कुछ नहीं है।
पवित्रा पुनिया ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि जब वो व्रत रखती हैं तो बिल्कुल एक सुहागन की तरह रहती हैं। वो खुद को भगवान के लिए समर्पित कर लेती हैं। उन्होंने कहा कि सेट पर भी लोग उन्हें व्रत पर ऐसे देख हैरान रह जाते हैं। पवित्रा ने आगे कहा कि जरूरी नहीं कि श्रृंगार केवल एक आदमी के लिए ही किया जाए।
एक्ट्रेस ने कहा कि माता रानी के भक्त उनके साथ दैवीय रूप से जुड़े होते हैं और उनका माता से बहुत गहरा संबंध होता है। पवित्रा ने कहा कि ऐसे भक्तों की मांग अक्सर भरी हुई होती है, इसके लिए शादी करने की जरूरत नहीं होती। उन्होंने कहा कि जब वो भगवान के चरणों में माथा टेकती हैं तो सिंदूर उनके माथे के साथ साथ उनकी मांग में भी लग जाता है।
पवित्रा पुनिया कभी नहीं करेंगी शादी?
पवित्रा पुनिया ने आगे कहा कि लोग कभी नहीं सुनेंगे कि वो शादी कर रही हैं। वे पति और बच्चा नहीं चाहती। उन्होंने बताया कि कैसे पिछले साल उनके पिता की मौत हुई, फिर उनका भाई वेंटिलेटर पर था। जब उन्होंने अपनी मां को अपने पति और बेटे के लिए तड़पते हुए देखा तो उनके मन से शादी का विचार गायब हो गया।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 September 2024 at 11:30 IST