अपडेटेड 16 August 2025 at 14:19 IST
Pati Patni Aur Panga: नेशनल टीवी पर रुबीना दिलैक ने धोए पति अभिनव शुक्ला के पैर, संस्कारी अंदाज ने जीता दिल
Pati Patni Aur Panga: शो 'पति पत्नी और पंगा' के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पति को अपनी पत्नी से डिमांड करने के लिए कहा जाता है। तभी अभिनव अपनी पत्नी रुबीना दिलैक से पेडिक्योर करने के लिए कहते हैं। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Pati Patni Aur Panga: रियलिटी शो पति-पत्नी और पंगा का नया एपिसोड चर्चा में बना हुआ है। शो में पतियों को पत्नियों से कुछ भी करने की डिमांड को रखने के लिए कहा जाता है। तो रुबीना दिलैक के पति अभिनव ने उनसे अपना पेडीक्योर करने की डिमांड रखी। फिर रुबीना ने इस डिमांड को संस्कारी अंदाज में निभाया, जिसे देखकर फैंस काफी भावुक हुए। एक्ट्रेस के इस अंदाज ने सेट पर सभी का दिल जीत लिया।
अभिनव की डिमांड पर रुबीना ने दिया जवाब
शो में पतियों से डिमांड करने के लिए कहा जाता है, जिसपर अभिनव शुक्ला अपनी पत्नी रुबीना दिलैक से मजाकिया अंदाज में पेडिक्योर की मांग रखते हैं। वह कहते हैं कि उनकी पत्नी अक्सर उन्हें मसाज करने को कहती हैं। लेकिन इस बार वह चाहेंगे कि वह उनके पैरों की सेवा करें। वह कहते हैं कि उनकी पत्नी रुबीना उनका पेडिक्योर करें।
रुबीना ने धोए पति के पैर
इस डिमांड को रुबीना ने बिना झिझक के एक्सेप्ट करती हैं। फिर वह कहती हैं, 'पति के पैरों में राहु होता है और पत्नी के हाथों में केतु। जब ये दोनों मिलते हैं तो घर में सुख और समृद्धि आती है।' इसके बाद रुबीना ने नेशनल टीवी पर ही सबके सामने अभिनव के पैर धोए। फिर तौलिए को अपनी गोद में रखकर पति के पैरों को पोछा। यह संस्कारी और भावुक पल देख हर कोई हैरान रह गया।
दर्शकों और कंटेस्टेंट ने की तारीफ
शो के सेट पर मौजूद बाकी के कंटेस्टेंट और दर्शकों ने इस पल को देखकर तालियां बजाईं। वहीं, सोशल मीडिया पर भी फैंस ने रुबीना के इस कदम की जमकर तारीफ की। कई लोगों ने उन्हें "आदर्श पत्नी" और इस कपल को "आइडल जोड़ी" तक करार दिया।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 16 August 2025 at 14:19 IST