अपडेटेड 16 August 2025 at 09:29 IST

Param Sundari में जान्हवी कपूर को देख क्यों भड़कीं मलयाली एक्ट्रेस? बोलीं- हर समय बालों में चमेली…

Janhvi Kapoor in Param Sundari: फिल्म 'परम सुंदरी' में जान्हवी कपूर ने एक मलयाली लड़की सुंदरी का किरदार निभाया है जो मलयाली एक्ट्रेस पवित्रा मेनन को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा।

Follow : Google News Icon  
Janhvi Kapoor slammed By Actress Pavithra Menon
Janhvi Kapoor slammed By Actress Pavithra Menon | Image: instagram

Janhvi Kapoor in Param Sundari: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक फिल्म ‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें दो अलग-अलग कल्चर के लोगों की लव स्टोरी दिखाई गई है। फिल्म में जान्हवी ने एक मलयाली लड़की सुंदरी का किरदार निभाया है। हालांकि, उनका काम मलयाली एक्ट्रेस पवित्रा मेनन (Pavithra Menon) को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है।

बहुत से लोगों को जान्हवी कपूर द्वारा एक मलयाली लड़की का किरदार निभाना रास नहीं आ रहा है। लोगों ने एक्ट्रेस के एक्सेंट पर भी सवाल उठाए। इसी कड़ी में अब पवित्रा मेनन भी शामिल हो गई हैं और उन्होंने सवाल किया कि ऐसे किरदारों के लिए किसी मलयाली को ही कास्ट क्यों नहीं करते।

‘परम सुंदरी’ में जान्हवी कपूर को देख भड़कीं पवित्रा मेनन

सिंगर और एक्ट्रेस पवित्रा मेनन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘परम सुंदरी’ के ट्रेलर को लेकर अपनी निराशा जताई है। उन्हें ट्रेलर बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने खासतौर पर जान्हवी कपूर के काम की आलोचना की। उन्होंने कहा कि ट्रेलर में आगे जाने से पहले वो एक बहुत बड़े मुद्दे पर बात करना चाहती हैं।

आगे पवित्रा ने सवाल किया कि "किसी मलयाली एक्टर को कास्ट करने में क्या दिक्कत है। हम कम टैलेंटिड होते हैं क्या। केरल में ऐसा नहीं होता है। जैसे मैं हिंदी में बात कर रही हूं, उसी तरह मैं मलयालम भी बहुत अच्छी तरह बोल सकती हूं। क्या हिंदी फिल्म में कोई रोल करने के लिए एक मलयाली को ढूंढना इतना मुश्किल है?"

Advertisement

'चमेली के फूल लगाकर मोहिनीअट्टम नहीं करते'

एक्ट्रेस यही नहीं रुकी। उन्होंने आगे कहा- “हमने 90 के दशक की मलयालम फिल्मों में ऐसा किया है जब हमें बल्ले-बल्ले करते हुए पंजाबियों को दिखाना होता था। अब 2025 आ गया है। मुझे लगता है कि हर किसी को पता है कि एक मलयाली कैसे बात करता है, और कैसे वे भी बाकी लोगों की तरह नॉर्मल है। हम हर जगह सिर्फ बालों में चमेली के फूल लगाते हुए मोहिनीअट्टम नहीं करते।”

बता दें कि पवित्रा ने बताया कि उनके पहले पोस्ट को ‘परम सुंदरी’ के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म ने कॉपीराइट उल्लंघन के चलते हटा दिया था जिसमें ट्रेलर की क्लिप्स दिखाई गई थी। अब एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं उन सभी को जिनकी आवाज है।" 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ‘कितनी अजीब दुनिया है…’; प्रेमानंद महाराज को किडनी ऑफर करने पर ट्रोल हुए राज कुंद्रा, ‘PR स्टंट’ के आरोपों पर दिया जवाब

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 16 August 2025 at 09:29 IST