अपडेटेड 11 August 2025 at 13:57 IST
Pati Patni Aur Panga: 'कैंसर सर्जरी के बीच किसी ने नहीं दिया काम, मैं बहुत...', हिना खान ने किया खुलासा
Pati Patni Aur Panga: टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपने कैंसर जर्नी के बारे में बात किया है। ‘पति पत्नी और पंगा’ में उन्होंने बताया है कि उन्हें इस जर्नी के दौरान उन्हें कोई काम नहीं मिला था।
Pati Patni Aur Panga: टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में खुलासा किया कि ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के दौरान उन्हें किसी ने भी काम का ऑफर नहीं दिया। उन्होंने बताया कि उनकी वापसी का पहला प्रोजेक्ट ‘पति पत्नी और पंगा’ है, और वह चाहती हैं कि इंडस्ट्री का यह हिचकिचाहट भरा रवैया बदल जाए। इस रियलिटी शो में हिना अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी इमोशनल जर्नी के बारे में भी बात की है।
कैंसर के दौरान थी काम की कमी
हिना खान ने हाल ही में बताया कि ब्रेस्ट कैंसर के बारे में लोगों को बताने के बाद से उन्हें कोई नया काम नहीं ऑफर हुआ। हिना का कहना है कि उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री के लोग उनके साथ काम करने में हिचकिचा रहे हैं। हिना ने कहा कि ‘पति पत्नी और पंगा’ कैंसर के बाद उनका पहला प्रोजेक्ट है और वह चाहती हैं कि यह शो इंडस्ट्री में उनके लिए नया रास्ता खोल दिया है। उन्होंने माना कि अगर वह किसी और की जगह होती, तो शायद खुद भी कई बार सोचतीं।
डायरेक्टर से की अपील
हिना ने खुलासा किया कि अब वह ऑडिशन देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन पिछले एक साल से किसी ने उन्हें कॉल नहीं किया। उन्होंने डायरेक्टर्स से अपील करते हुए कहा, “मैं हर चीज के लिए तैयार हूं, कृपया मुझे कॉल करें।”
पिछले शो और किरदार के बारे में की बात
37 साल की उम्र की एक्ट्रेस हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘कसौटी जिंदगी की 2’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8’ और ‘बिग बॉस 11’ जैसे फेमस शोज किए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह एक जासूस एजेंट का किरदार निभाना चाहती हैं और ओटीटी या फिल्मों में स्पाई रोल करना उनका सपना है।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 10 August 2025 at 15:56 IST