अपडेटेड 14 April 2025 at 18:22 IST
बेटे ने मां के साथ कर दी ऐसी हरकत, हो गई पानी-पानी...अब ट्रोलर्स पर निशा रावल ने साधा निशाना- मां बेटे के रिलेशनशिप पर ऐसे...
Nisha Rawal: एक्ट्रेस निशा रावल ने उन सभी ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है जो उनके साथ उनके बेटे कविश के वायरल वीडियो की आलोचना कर रहे थे।
Nisha Rawal: एक्ट्रेस निशा रावल ने उन सभी ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है जो उनके और उनके बेटे कविश के वायरल वीडियो की आलोचना कर रहे थे। पिछले महीने एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया था जिसमें कविश पैपराजी के सामने पोज देते हुए अपनी मां की चेस्ट को टच करने लगे। उसकी इस हरकत के लिए लोगों ने मां और बेटे दोनों को ही काफी सुनाया था। अब इस कंट्रोवर्सी पर आखिरकार निशा रावल ने चुप्पी तोड़ दी है।
ये वीडियो मुंबई का था जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कविश अपनी मां की चेस्ट को टच और बाइट करने की कोशिश करते दिखे। नेटिजंस को उसकी ये हरकत काफी ‘शर्मनाक और अटपटी’ लगी जिसके बाद उन्होंने तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए थे।
निशा रावल ने बेटे के वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी
हाल ही में निशा रावल एक इवेंट में शामिल हुई थीं जहां उन्होंने बेटे कविश के वायरल वीडियो और लोगों के भद्दे कमेंट्स पर चुप्पी तोड़ी। इंस्टैंट बॉलीवुड द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक्ट्रेस काफी खफा होती नजर आ रही हैं। निशा ने कहा कि ऐसे कमेंट्स करने वालों के मन में ही खोट है।
उनके मुताबिक, “उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो एक मां-बेटे के रिलेशनशिप को उस नजरिए से देखते हैं। उनके मन में ये खोट है, इसपर मैं और कुछ नहीं कहना चाहती। उस बारे में क्या ही बोल सकते हैं”।
निशा रावल को नेटिजंस ने दी नसीहत
जैसे ही निशा रावल का ये कमेंट सामने आया तो लोगों ने उन्हें फिर से घेरना शुरू कर दिया है। लोग सोशल मीडिया पर इस पूरी सिचुएशन पर मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा- ‘हमें ज्ञान देने से पहले अपने बेटे को थोड़ी तमीज सिखाओ’। वहीं, दूसरा कमेंट करता है- ‘अपने बेटे को सिखाओ कि पब्लिक प्लेस में कैसे बिहेव करते हैं’। तीसरे ने लिखा- ‘खुद को शर्म नहीं आनी चाहिए’। कुछ लोगों ने निशा का बचाव भी किया और कहा कि मां-बेटे के रिश्ते को गलत नहीं समझा जाना चाहिए।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 April 2025 at 18:22 IST