अपडेटेड 12 October 2025 at 07:19 IST
‘मुझे विलेन बनाया गया…’; रश्मि देसाई से क्यों हुआ था नंदीश संधू का तलाक? सालों बाद तोड़ी चुप्पी
Nandish Sandhu: नंदीश संधू और रश्मि देसाई की मुलाकात टीवी शो 'उतरन' के सेट पर ही हुई थी जहां से दोनों करीब आ गए। 2012 में दोनों ने शादी की लेकिन 2016 में उनका तलाक हो गया था।
Nandish Sandhu: ‘उतरन’ फेम नंदीश संधू ने एक्ट्रेस कविता बनर्जी से सगाई कर ली है। इससे पहले उन्होंने अपनी को-स्टार रश्मि देसाई से शादी की थी लेकिन चार साल बाद ही उनका तलाक हो गया। सालों बाद नंदीश संधू ने एक पुराने इंटरव्यू में इस सेपरेशन को लेकर बात की थी जो अब फिर से वायरल होने लगा है।
नंदीश संधू और रश्मि देसाई की मुलाकात टीवी शो ‘उतरन’ के सेट पर ही हुई थी जहां से दोनों करीब आ गए। फिर कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने 2012 में शादी रचा ली लेकिन तुरंत ही दोनों को एहसास हुआ कि उन्होंने बड़ी गलती कर दी है। 2016 में उनका तलाक हो गया।
रश्मि देसाई से क्यों हुआ था नंदीश संधू का तलाक?
नंदीश ने कुछ समय पहले सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में रश्मि से अपनी मुलाकात के बारे में बताया था। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे दोनों में तुरंत ही प्यार हो गया और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। एक समय ऐसा भी था जब उन्हें लगता था कि वे दुनिया के टॉप पर हैं, पैसा कमा रहे थे और एक-दूसरे के साथ रहना बहुत पसंद करते थे। हालांकि, फिर चीजें बिगड़ गईं।
उनके मुताबिक, “मुझे लगता है कि हम दोनों का यह समझदारी भरा फैसला था कि हमने आपसी सहमति से अलग होने का तय किया। हमारी सोच, हमारा नजरिया, हमारा स्वभाव एक जैसा नहीं था, इसलिए मुझे लगता है कि हमने जल्दबाजी में ये फैसला लिया। हम उस समय यंग थे, ज्यादा समझदार नहीं थे।”
नंदीश ने आगे उस समय को लेकर भी बात की जब उनका सेपरेशन हो रहा था और सभी लोगों ने उनपर ही उंगली उठाई। उन्हें लेकर तरह-तरह की बातें बनाई गईं।
नंदीश संधू पर लोगों ने लगाए आरोप
नंदीश संधू ने इंटरव्यू के दौरान आगे खुलासा किया कि "जब हमारा सेपरेशन हो रहा था तो मुझे लगा कि हर कोई मुझ पर उंगली उठा रहा है। हर कोई मुझे एक अपराधी की तरह देख रहा था। मीडिया में मेरे बारे में ऐसी बातें कही जा रही थीं कि मैं मारपीट करता हूं, मैं एक कैसानोवा हूं। मैं खुद को घिरा हुआ महसूस करने लगा और अलग-थलग रहने लगा था। और इसका असर मेरे प्रोफेशनल फैसलों पर भी पड़ा।"
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 October 2025 at 07:19 IST