अपडेटेड 13 August 2024 at 09:32 IST

हरे सांप…. फिर विवादों में मुनव्वर, किया कोंकणी समुदाय का अपमान! BJP नेता ने लताड़ा तो मांगी माफी

Munawar Faruqui: स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के ऊपर महाराष्ट्र के कोंकण में रहने वालों लोगों के लिए अपशब्द कहने का आरोप लगाया गया है।

Munawar Faruqui | Image: instagram

Munawar Faruqui: स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी अपने एक हालिया स्टैंडअप को लेकर फिर से विवादों में आ गए हैं। इस बार मुनव्वर के ऊपर महाराष्ट्र के कोंकण में रहने वालों लोगों के लिए अपशब्द कहने का आरोप लगाया गया है। कई राजनेताओं ने भी इसपर नाराजगी जताई है जिसके बाद कॉमेडियन ने एक वीडियो जारी कर माफी भी मांगी।

मुनव्वर फारुकी को अपने इस विवादित स्टेटमेंट की वजह से शिवसेना शिंदे गुट और बीजेपी के नेताओं का भी गुस्सा झेलना पड़ रहा है। राजनीतिक पार्टियों ने मुनव्वर को कड़ी चेतावनी जारी कर दी है। 

मुनव्वर फारुकी फिर अपने वीडियो को लेकर घिरे

बीजेपी नेता नितेश राणे लगातार एक के बाद एक पोस्ट कर मुनव्वर फारुकी पर भड़क रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने तो ये तक कह दिया कि ‘तुम जैसे हरे सांप को पाकिस्तान भेजने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। कोंकण के लोगों के लिए अपशब्द कहें ना, अगर माफी नहीं मांगी तो पाकिस्तान भेज देंगे’। 

उनके अलावा, शिवसेना शिंदे गुट के नेता समाधान सरवणकर का भी कॉमेडियन पर गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ‘अगर मुनव्वर ने कोंकणी लोगों से माफी नहीं मांगी तो उन्हें जहां भी देखा जाएगा रौंद दिया जाएगा’। उन्होंने मुनव्वर को ‘पाकिस्तानी प्रेमी’ भी करार दिया है। 

बवाल के बाद मुनव्वर फारुकी ने मांगी माफी

अब ये विवाद बढ़ने के बाद मुनव्वर फारुकी ने 12 अगस्त को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह भावनाएं आहत करने के लिए लोगों से माफी मांगते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये वीडियो थोड़ा पुराना है जिसमें वह ऑडियंस से इंटरैक्ट करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘उनकी बात को गलत समझा गया है। वो कोंकण या किसी भी समुदाय का मजाक नहीं बना रहे थे। फिर भी लोगों को बुरा लगा तो वो माफी मांगते हैं’।

ये भी पढ़ेंः 12 साल पहले आई इस फिल्म ने बढ़ाई राजपाल यादव की मुश्किलें, बैंक ने जब्त की करोड़ों की प्रॉपर्टी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 August 2024 at 09:32 IST