अपडेटेड 13 August 2024 at 07:49 IST
12 साल पहले आई इस फिल्म ने बढ़ाई राजपाल यादव की मुश्किलें, बैंक ने जब्त की करोड़ों की प्रॉपर्टी
Rajpal Yadav: ये बात है 2012 की जब राजपाल यादव ने 'अता पता लापता' नाम की एक फिल्म का निर्देशन किया था। अब इस मामले को लेकर उनकी प्रॉपर्टी जब्त कर ली गई है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Rajpal Yadav: राजपाल यादव हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे टैलैंटिड स्टार्स में से एक हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर लोगों को एंटरटेन किया है। हालांकि, 2012 में बनाई एक फिल्म को लेकर वह मुश्किल में फंस गए थे। इस फिल्म का नाम था ‘अता पता लापता’ जिसके लिए उन्होंने करीब पांच करोड़ रुपए का लोन लिया था।
ये बात है 2012 की जब राजपाल यादव ने ‘अता पता लापता’ नाम की एक फिल्म का निर्देशन किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म बनाने के लिए राजपाल ने सेंट्रल बैक ऑफ इंडिया की बांद्रा ब्रांच से 5 करोड़ रुपये का लोन लिया था जो वह कथित तौर पर अभी तक चुका नहीं पाए हैं।
राजपाल यादव की प्रॉपर्टी हुई जब्त
अब ऐसी खबर सामने आई है कि बैंक अधिकारियों ने राजपाल की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली है जो उनके होमटाउन शाहजहांपुर में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी रविवार को शाहजहांपुर पहुंचे और प्रॉपर्टी पर एक बैनर लगा दिया। उस बैनर में लिखा गया था कि यह प्रॉपर्टी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मुंबई की है और इस पर किसी भी तरह की कोई खरीद या सेल नहीं की जा सकती है। फिर सोमवार की सुबह पांच करोड़ रुपये का लोन न चुका पाने के कारण उस संपत्ति को जब्त कर लिया गया।
राजपाल यादव 2018 में इस मामले में जा चुके हैं जेल
आपको बता दें कि 2018 में भी राजपाल यादव के खिलाफ इस मामले में एक्शन लिया गया। वह लोन न चुका पाने के चलते इसी मामले में तीन महीने की जेल की सजा भी काट चुके हैं। इसके बारे में उन्होंने पिछले साल यानि 2023 में बात की थी और खुलासा किया था कि कैसे उन्होंने कैदियों के लिए जेल में वर्कशॉप रखी थी। एक्टर ने बताया कि वर्कशॉप के दूसरे दिन वो कैदी भी मुस्कुराने लगे थे जिनके अंदर चलने की भी इच्छा नहीं थी।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 August 2024 at 07:49 IST