अपडेटेड 29 January 2026 at 21:15 IST
'तुम्हारा साथ होना ही काफी है...', शादी के 19 साल पूरे होने पर मनीष पॉल ने पत्नी संयुक्ता के लिए लिखा प्यारा नोट
Maniesh Paul- Sanyukta Paul 19th Anniversary Celebration: एक्टर और होस्ट मनीष पॉल की शादी को 19 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी संयुक्ता पॉल पर प्यार लुटाया है। मनीष ने पोस्ट में पत्नी संग अपने रिश्ते का खूबसूरत सच बताया है।
Maniesh Paul- Sanyukta Paul anniversary: एक्टर और टीवी होस्ट मनीष पॉल अपनी पत्नी संयुक्ता संग शादी की एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। कपल की शादी को 19 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर मनीष ने अपनी पत्नी के साथ खास तस्वीरें और वीडियो शेयर कर एक प्यारा नोट लिखा।
मनीष पॉल ने अपनी 19वीं एनिवर्सरी के मौके पर पत्नी संयुक्ता के साथ बिताए गए यादगार लम्हों की झलकियां फैंस के साथ शेयर की। पोस्ट में उन्होंने खुलकर अपनी पत्नी से प्यार का इजहार किया।
मनीष पॉल ने लिखा इमोशनल नोट
एक्टर ने पोस्ट में लिखा, "हैप्पी एनिवर्सरी संयुक्ता... 19 साल कैसे बीत गए पता ही नहीं चला। जिंदगी आसान होगी, जिंदगी मुश्किल होगी, यह स्मूथ होगी, यह रफ होगी। मेरे लिए खुद को फिर से बेस्ट बनाने के लिए तुम्हारा साथ होना ही काफी है। मैं तुमसे प्यार करता हूं, लेकिन मैं तुम्हें हमेशा परेशान करता रहूंगा... यह कभी नहीं बदलेगा।"
सेलेब्स ने लुटाया प्यार
मनीष पॉल ने पत्नी को डेडिकेट करते हुए जो प्यारा पोस्ट लिखा वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके फैंस के साथ कई सेलिब्रिटीज ने प्यार लुटाया। टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी, बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु, अमीषा पटेल, शमिता शेट्टी, रोनित रॉय समेत कई सितारों ने इसे अपनी शुभकामनाएं दी।
मनीष पॉल और संयुक्ता का रिश्ता स्कूल के दिनों में दोस्ती से शुरू हुआ। दोनों ने साल 2007 में शादी रचाई थी। कपल दो बच्चों (एक बेटी और एक बेटा) के पेरेंट्स बन चुके हैं। वो अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं। हालांकि मनीष कई मौकों पर बता चुके हैं कि कैसे संयुक्ता उनकी जिंदगी और करियर में सबसे बड़ा सहारा और ताकत रही हैं।
मनीष कई टेलीविजन शोज को होस्ट कर चुके हैं, जिसमें 'झलक दिखला जा' से लेकर 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स 2020' शामिल हैं। हाल ही में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आए थे।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 January 2026 at 21:15 IST