अपडेटेड 29 January 2026 at 17:15 IST

Suniel Shetty ने नहीं देखा Border 2 का एक भी सीन, मांगी बेटे अहान शेट्टी के लिए मन्नत, बोले- फिल्म तब देखूंगा जब...

Border 2: एक्टर सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि उन्होंने अब तक बॉर्डर 2 का एक भी सीन नहीं देखा है। यहीं नहीं उनकी पत्नी, माना शेट्टी, दामाद केएल राहुल, बेटी अथिया शेट्टी, बेटे अहान शेट्टी थिएटर के अंदर फिल्म देख रहे थे। तब भी वो बाहर बैठे रहे। एक्टर ने इसके पीछे की वजह बताई।

Follow : Google News Icon  
Suniel Shetty on Border 2
सुनील शेट्टी ने नहीं देखी बॉर्डर 2 | Image: Instagram

Suniel Shetty on Border 2: सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ स्टारर 'बॉर्डर 2' इस वक्त सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म की कहानी, एक्शन के अलावा सभी सितारों की एक्टिंग को भी खूब सराहा जा रहा है। जहां थिएटर में फिल्म देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने मिल रहा है। इस बीच 1997 में आई 'बॉर्डर' के एक्टर सुनील शेट्टी ने फिलहाल यह फिल्म देखने से इनकार कर दिया है। साथ ही उन्होंने फिल्म को अपनी 'मन्नत' का भी खुलासा किया और बताया कि वो कब 'बॉर्डर 2' देखेंगे?

थिएटर के बाहर बैठे रहे सुनील शेट्टी, नहीं देखी फिल्म

रिलीज से पहले 'बॉर्डर 2' के प्रीमियर में तो सुनील शेट्टी परिवार संग पहुंचे थे, लेकिन तब भी उन्होंने अपने बेटे अहान शेट्टी की फिल्म नहीं देखी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर करीब साढ़े तीन घंटे तक थिएटर के बाहर बैठे रहे, जबकि सुनील की पत्नी माना शेट्टी, बेटी अथिया शेट्टी, दामाद केएल राहुल और अहान शेट्टी अंदर फिल्म देख रहे थे।

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक सुनील शेट्टी ने खुलासा किया है कि उन्होंने अब तक इस फिल्म का एक सीन भी नहीं देखा है। उन्होंने कहा, "मैं थिएटर के बाहर साढ़े तीन घंटे तक बैठा रहा, लोगों से मिलता रहा और उनकी तारीफ सुनता रहा।"

अहान के लिए मांगी है ये मन्नत

सुनील ने बताया कि उन्होंने एक मन्नत मांगी है और उसके पूरा होने पर ही वो यह फिल्म देखेंगे। एक्टर ने कहा, "मैंने पहले दिन से ही कहा था कि जब तक बॉर्डर 2 दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन नहीं कर लेती, तब तक मैं इसे नहीं देखूंगा। मैंने अहान के लिए मन्नत मांगी थी। अब तक, मैंने एक भी फ्रेम नहीं देखा है। मुझे गलत मत समझिए, यह फिल्म को लेकर घमंड नहीं है।"

Advertisement

वहीं, जब एक्टर से सवाल हुआ कि क्या हुआ अगर फिल्म उस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाती? इस पर सुनील ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि यह 500 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाएगी। माना को बॉर्डर 2 बहुत पसंद आई। जिस किसी ने भी फिल्म देखी है, उसने अहान के काम की तारीफ की है। मुझे खुशी है कि धुरंधर (2025) के बाद, एक और हिंदी फिल्म ने शानदार काम किया है।"

‘सनी-वरुण सबको साथ लेकर जाऊंगा’

उन्होंने यह भी बताया कि जिस दिन बॉर्डर 2 ने 500 करोड़ के आंकड़ों को पार कर लिया, वो किस-किसके साथ फिल्म देखेंगे। सुनील ने कहा, “मैं इसे अहान, उसके दोस्तों और अपने परिवार के साथ देखूंगा। मैं सनी पाजी, वरुण और उन सभी को भी अपने साथ ले जाऊंगा। शायद यह उनके लिए दूसरी बार होगा, लेकिन मेरे लिए यह पहली बार होगा। मुझे नहीं पता कि उसके बाद मैं इसे कितनी बार देखूंगा। मुझे हमेशा अहान और उसके फैसलों पर गर्व रहा है। उसे पूरा यकीन था कि बॉर्डर 2 वही फिल्म है जो वह करना चाहता था।”

Advertisement

बॉर्डर 2 के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो 6 दिनों के अंदर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 213 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 300 करोड़ के बेहद करीब पहुंच चुका है। बॉर्डर 2 ने छह दिनों में वर्ल्डवाइड 295.1 करोड़ की कमाई कर ली है।

यह भी पढ़ें: 'बाबू राव के बिना हेरा-फेरी डिजास्टर...' अब परेश रावल ने ऐसा क्यों कहा? बताया किसकी वजह से फिल्म में हो रही देरी

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 29 January 2026 at 17:05 IST