अपडेटेड 26 January 2026 at 20:22 IST
'OG गैंग इज बैक', Laughter Chefs 3 में इन 5 पुराने कंटेस्टेंट की धमाकेदार वापसी, प्रोमो देख खुशी से झूमे फैंस; VIDEO
Laughter Chefs 3: मिड सीजन लाफ्टर शेफ्स 3 में कई बदलाव हुए हैं। विवियन डीसेना, ईशा सिंह, ईशा मालवीय, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने शो छोड़ दिया, तो वहीं कुछ पुराने कंटेस्टेंट की वापसी भी हुई है, जिसका एक प्रोमो सामने आया।
Laughter Chefs 3: लाफ्टर शेफ का तीसरा सीजन भी फैंस को भरपूर एंटरटेन कर रहा है। शो में कुकिंग के साथ कॉमेडी का भी खूब तड़का लग रहा है। इस बीच मिड सीजन लाफ्टर शेफ्स 3 में कई बदलाव हुए हैं। शो से कुछ नई कंटेस्टेंट की छुट्टी हो गई, तो कई पुराने कंटेस्टेंट वापस आए हैं, जिन्हें देख फैंस काफी खुश हैं।
इन कंटेस्टेंट ने छोड़ा शो
दरअसल, मिड सीजन ही पांच कंटेस्टेंट ने एक साथ लाफ्टर शेफ्स 3 को अलविदा कह दिया है। अलग-अलग कारणों से उन्होंने शो छोड़ दिया। इसमें विवियन डीसेना, ईशा सिंह, ईशा मालवीय, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के नाम शामिल हैं।
इन कंटेस्टेंट की एग्जिट के चलते कई पुराने कंटेस्टेंट लाफ्टर शेफ्स में वापस आए हैं। शो के पहले सीजन में नजर आने वाले विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, अर्जुन बिजलानी, निया शर्मा और सुदेश लहरी की वापसी हुई है।
पुराने कंटेस्टेंट की वापसी का आया PROMO
कलर्स टीवी ने लाफ्टर शेफ्स 3 के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो डाला है। वीडियो में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, निया शर्मा, अर्जुन बिजलानी और सुदेश लहरी की एंट्री दिखाई गई है। इन्हें शो में लौटते देख बाकी कंटेस्टेंट काफी खुश हो जाते हैं और उन्हें गले लगाते हैं। वहीं शो में वो पुरानी वाली मस्ती भी देखने को मिलती है। ये एपिसोड 31 जनवरी को ऑन एयर होगा।
पुराने कंटेस्टेंट के लौटने से फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए कहा, "अब आएगा लाफ्टर शेफ्स देखने का असली मजा।" दूसरे ने कहा, "आखिरकार... OG गैंग वापस आ गया है।" वहीं, कई लोग शो में रीम शेख की वापसी की भी डिमांड करते नजर आए।
अब जोड़ियां भी बदलेंगी
शो में इन कंस्टेंट की वापसी के साथ अब जोड़ियों की अदला बदली होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशा मालवीय के जाने के बाद करण कुंद्रा फिर से एल्विश यादव के पार्टनर बन गए हैं। वहीं, तेजस्वी प्रकाश की अर्जुन बिजलानी की साथ में जोड़ी बनेगी।
'टीम कांटा' बनी विजेता
लाफ्टर शेफ्स 3 में इन बदलावों से पहले 'टीम कांटा' और 'टीम छुरी' के बीच के मुकाबले वाले सेगमेंट को खत्म किया गया। टीमों के बीच इस कॉम्पिटिशन में 'टीम कांटा' ने बाजी मार ली, जिसमें कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, अली गोनी और जन्नत जुबैर थे।
अब आगे के एपिसोड में टीमों के बीच मुकाबला नहीं होगा, सभी जोड़ियां एक-दूसरे से भिड़ेंगी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 26 January 2026 at 20:22 IST