अपडेटेड 25 November 2025 at 07:56 IST
23 साल के रिलेशनशिप के बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के स्टार्स ने रचाई शादी, 41 की उम्र में दुल्हन बनीं अश्लेषा सावंत
Ashlesha Savant-Sandeep Baswana: अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना की लव स्टोरी टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सेट से शुरू हुई थी। कपल पिछले 23 सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं।
Ashlesha Savant-Sandeep Baswana: टीवी के मशहूर कपल अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना ने 23 साल के रिलेशनशिप के बाद आखिरकार अपने रिश्ते को आगे ले जाने का फैसला किया। अश्लेषा और संदीप ने वृंदावन के एक मंदिर में शादी रचा ली है।
अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना की लव स्टोरी टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सेट से शुरू हुई थी। कपल पिछले 23 सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। वो लिव-इन में रह रहे थे लेकिन अब दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल करते हुए हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया है।
अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना ने रचाई शादी
अब अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बड़ा प्यारा सरप्राइज दिया है। कपल ने वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में सात फेरे लिए जिसकी झलक उन्होंने फैंस को दिखाई है। इस खास मौके पर अश्लेषा और संदीप पिंक कलर के वेडिंग आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं। उनका लुक जितना सिंपल था, उतना ही प्यारा और खूबसूरत लग रहा था।
अश्लेषा सावंत 41 साल की उम्र में दुल्हन बनी हैं और उनके पति संदीप बसवाना उनसे 6 साल बड़े हैं। दोनों की पहली मुलाकात एकता कपूर के कल्ट क्लासिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में को-स्टार्स के रूप में हुई थी। वे दोनों 'विरानी' परिवार की दूसरी पीढ़ी का हिस्सा थे। जहां अश्लेषा ने 'तुलसी' की बहू 'टीशा' की भूमिका निभाई थी। वहीं, संदीप 'तुलसी' के भतीजे 'साहिल' के किरदार में नजर आए थे।
'मिस्टर और मिसेज के नए चैप्टर में एंट्री'
शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए अश्लेषा सावंत ने कैप्शन में लिखा- “और बस यूं ही, हमने मिस्टर और मिसेज के रूप में एक नए चैप्टर में एंट्री कर ली है। परंपरा ने हमारे दिलों में जगह बना ली। हम सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए आभारी हैं। मैं बस यही कहना चाहूंगी कि हमारी शादी हो चुकी है”।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 25 November 2025 at 07:56 IST