अपडेटेड 11 January 2026 at 16:12 IST
KSBKBT 2: बापजी के घर पहुंचते ही नोयोना को पड़ी जोरदार फटकार, तुलसी से माफी की बात सुन रह गई दंग
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में विरानी परिवार के साथ नोयोना बावजी की हवेली पर पहुंच जाएगी। इस दौरान उसे शुरुआत में ही फटकार पड़ जाती है। साथ ही उसे तुलसी से माफी मांगने को कहा जाता है।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में छह साल बाद तुलसी की वापसी के से ही घर का माहौल पूरी तरह बदल चुका है। तुलसी और मिहिर को एक साथ देखकर नोयोना की बेचैनी साफ नजर आ रही है। वहीं गायत्री नोयोना पर ताने कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। अब बापजी के घर पहुंचते ही नोयोना को ऐसा झटका लगता है, जिसके लिए वह बिल्कुल तैयार नहीं थी।
तुलसी और मिहिर के साथ सूरत पहुंचा परिवार
शो में दिखाया गया है कि तुलसी और मिहिर पूरे परिवार के साथ सूरत पहुंचते हैं। तुलसी को मिहिर के साथ देखकर नोयोना असहज महसूस करती है। इस दौरान गायत्री बार-बार नोयोना पर तंज कसती रहती हैं और उससे पूछती हैं कि वह तुलसी से क्या बात करना चाहती है। गायत्री के टोकने के बावजूद तुलसी नोयोना से बात करने के लिए तैयार हो जाती है। नोयोना जब तुलसी से बात करती है तो तुलसी साफ शब्दों में कह देती है कि उसका मिहिर या उसकी जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं है। इसके साथ ही नोयोना को उसकी गलती का एहसास भी कराती है। तुलसी की बातों से घबराकर नोयोना मिहिर की कार में जाकर बैठ जाती है, लेकिन मिहिर उसे साफ कह देता है कि अब उसके साथ तुलसी ही बैठेगी और नोयोना को कार से उतरना होगा।
गायत्री के तानों से और घबराई नोयोना
इसके बाद नोयोना गायत्री और शोभा के साथ गाड़ी में बैठती है। गायत्री नोयोना से पूछती है कि क्या वह तुलसी से डर गई है। वह डरने से इनकार करती है, लेकिन बा कहती हैं कि अगर वह इतनी सी बात पर घबरा गई है तो बापजी के घर उनको पति-पत्नी की तरह देखकर क्या करेगी।
बापजी के घर पहुंचते ही हुआ बड़ा खुलासा
जब पूरा परिवार बापजी के घर पहुंचता है तो बापजी दरवाजे पर ही नोयोना को रोक लेते हैं। वह उससे पूछते हैं कि वह कौन है। नोयोना खुद को मिहिर की रिश्तेदार बताती है, लेकिन बापजी इस जवाब से संतुष्ट नहीं होते दिखते हैं। वह कहते हैं कि उसने तुलसी का अपमान किया है और उसे माफी मांगनी चाहिए।
तुलसी से माफी की बात सुन हैरान होगी नोयोना
बापजी की बात सुनकर नोयोना घबरा जाती है। इसके बाद बापजी बताते हैं कि उनके घर आने वाला हर व्यक्ति घर में लगी तुलसी के पौधे के सामने झुककर आशीर्वाद लेता है, लेकिन नोयोना ने ऐसा नहीं किया है। बापजी की इस बात से नोयोना हैरान रह जाती है और आने वाले एपिसोड में उसके लिए हालात और मुश्किल होते नजर आ रहे हैं।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 11 January 2026 at 16:12 IST