अपडेटेड 30 January 2026 at 17:13 IST
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: अपने ही बेटे गौतम से हारी तुलसी तो दूसरी तरफ मिहिर के साथ हुआ हादसा, विरानी परिवार में टूटेगा दुखों का पहाड़
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Today Episode: नए प्रोमो से यह साफ है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में आने वाले दिनों में जबरदस्त ड्रामा और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिलेंगे। यही वजह है कि यह शो लंबे समय से टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है और कई बार ‘अनुपमा’ को भी पीछे छोड़ चुका है।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 New Promo: स्टार प्लस पर आने वाला एकता कपूर का पॉपुलर टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इन दिनों दर्शकों को पूरी तरह बांधे हुए है। तुलसी और विरानी परिवार की कहानी एक बार फिर लोगों के दिलों में जगह बना रही है। लीप के बाद शो में लगातार नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं, जिनकी वजह से हर एपिसोड और भी दिलचस्प होता जा रहा है।
मुन्नी और फिर गौतम विरानी की एंट्री ने कहानी को नया मोड़ दिया है। वहीं, परी से जुड़ा कोर्टरूम ड्रामा इस वक्त शो का सबसे चर्चित ट्रैक बना हुआ है। जहां तुलसी अपनी बेटी को इन्साफ दिलवाने में असफल हो जाती है तो इसके बाद अब मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसने फैंस की बेचैनी और बढ़ा दी है। तो चलिए जानते हैं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ शो से जुड़े अपडेट्स
विरानी परिवार पर टूटने वाला है दुखों का पहाड़
नए प्रोमो में दिखाया गया है कि विरानी इंडस्ट्रीज भारी संकट में है। बिजनेस इतना खराब हो चुका है कि कंपनी की नीलामी तक की नौबत आ गई है। मिहिर को पूरा भरोसा है कि तुलसी फैक्ट्री को बिकने नहीं देगी, लेकिन तुलसी साफ कहती है कि वह यह सब मिहिर के लिए नहीं, बल्कि बंधन और परिवार की इज्जत के लिए कर रही है।
इसी बीच प्रोमो में जो दिखाया गया है, उसने सबको चौंका दिया है। इसमें मिहिर का बड़ा एक्सीडेंट दिखाया गया है। खबरों के मुताबिक यह हादसा तुलसी की जिंदगी में बड़ा तूफान ला सकता है।
क्या शो में हो जाएगी मिहिर की मौत?
प्रोमो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ फैंस का मानना है कि आने वाले एपिसोड्स में मिहिर की मौत दिखाई जा सकती है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मिहिर को चोट लगेगी और वह पिछले 6 साल की यादें भूल जाएगा। ऐसे में वह तुलसी से अलग होने की बात भूल सकता है और नॉइना को सिर्फ दोस्त समझेगा।
अगर ऐसा होता है, तो परिवार को संभालने के लिए तुलसी की ‘शांति निकेतन’ में वापसी भी हो सकती है। हालांकि, इन सब बातों पर सस्पेंस बना हुआ है। सच्चाई क्या है, यह तो आने वाले एपिसोड्स में ही साफ होगा। यह नया ट्रैक रविवार से शुरू होने वाला है।
कोर्टरूम ड्रामे में तुलसी को झटका
कोर्टरूम ट्रैक में फिलहाल परी की हार हो चुकी है। बेटी की कस्टडी रणविजय को मिल जाती है, जिससे परी पूरी तरह टूट जाती है। वह रोते हुए अपनी मां तुलसी से लिपट जाती है, जिसे देखकर तुलसी का दिल टूट जाता है।
कोर्ट के बाहर तुलसी, गौतम से सवाल करती है कि उसने अपनी ही बहन के खिलाफ केस क्यों लड़ा। इस पर गौतम ताना मारते हुए कहता है कि अगर वह कोई बिजनेस डील जीतता, तो तुलसी खुश होतीं, लेकिन अब केस जीतने पर नाराज हैं।
रणविजय के हाथ लगे विरानी बिजनेस के शेयर्स
पारी और रणविजय का मामला यहीं खत्म नहीं होता है। रणविजय को सिर्फ बेटी की कस्टडी ही नहीं, बल्कि विरानी बिजनेस के शेयर्स भी मिल जाते हैं। रणविजय को लगता है कि अंगद उसके साथ है और अब वह पूरे विरानी बिजनेस पर कब्जा कर लेगा।
आने वाले एपिसोड्स में दिखेंगे बड़े ट्विस्ट
नए प्रोमो से यह साफ है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में आने वाले दिनों में जबरदस्त ड्रामा और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिलेंगे। यही वजह है कि यह शो लंबे समय से टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है और कई बार ‘अनुपमा’ को भी पीछे छोड़ चुका है।
अब देखना यह है कि क्या मिहिर इस हादसे से बच पाएगा या फिर तुलसी की जिंदगी एक बार फिर पूरी तरह बदल जाएगी। फैंस को आगे की कहानी जानने के लिए आने वाले एपिसोड्स का बेसब्री से इंतजार है।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 30 January 2026 at 17:13 IST